बीच रोड पर खुले पड़े गहरे हौद से हादसे की आशंका
धौलपुर। जलदाय विभाग की अनदेखी से वार्ड नंबर 1 के अंबेडकर कॉलोनी मे बीच रास्ते पर खुले पड़े हौद से हादसे की आशंका बनी हुई है। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनी वासियों ने बताया कि जलदाय कार्यालय में जाकर कई बार अधिकारियों को इस बारे में अवगत कराया जा चुका है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर 1 के अंबेडकर कॉलोनी में पार्क के पास जलदाय विभाग ने बीच रास्ते पर गड्ढा खोदकर डाल दिया है और उसको पक्का तो कर दिया है लेकिन उसको बंद करना भूल गये। और ना ही कोई जलदाय विभाग की ओर से गड्ढे पर किसी तरह का कोई चेतावनी का बोर्ड लगाया गया है। जिससे आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply