गर्म स्वेटर पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे
धौलपुर।राजाखेड़ा कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अंबरपुर में
स्वेटर वितरित का कार्यक्रम किया गया। संस्था प्रधान शरत भटनागर ने बताया मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में ठंड के मौसम को देखते हुए लगभग एक सौ स्कूली विद्यार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित किए । गर्म स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।विद्यालय की संस्था प्रधान शरत भटनागर ने कहा मानव सेवा करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म होता है।जब भी कोई मौका मिलता है तो भामाशाह बनकर जरूर योगदान करती हूं।भामाशाह हमारे समाज के सुरक्षा कवच होते है यही हमारी संस्कृति हैं।विद्यालय परिवार ने संस्थाप्रधान का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।इस मौके पर महेंद्र कुमार, मोहन श्याम,कालीचरण,प्रियंका जादौन,सोनम,अर्चना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply