सक्षम बूथ बनाकर दिव्यांगजन मतदाताओं को समझाई निर्वाचन प्रक्रिया
धौलपुर। जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी देने हेतु संवेदनशील नवाचार किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा कराये गये नवाचार में दिव्यांगजन को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने,बूथ पर उन्हें निर्वाचन विभाग द्वारा डमी सक्षम पोलिंग बूथ तैयार करवाया जहां स्काउट स्वयं सेवकों के माध्यम से दिव्यांगजन ने पूरी प्रक्रिया को समझा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में हमारा संकल्प है कि संवेदनशीलता के साथ हर मतदाता को मतदान की न केवल प्रक्रिया को समझाएं बल्कि उसे जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को अर्जित कर पाएं।इसी कड़ी में आज पंचायत समिति परिसर में सक्षम मतदाता बूथ बनाया गया है।ताकि उक्त मतदाता अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें।
दिव्यांगजन को समझाई निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया-
इस अवसर पर जिला स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने निर्वाचन प्रणाली एवं दिव्यांगजन को दी जाने वाली सुविधाओं व वीएचए,सक्षम,सी विजील के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए शत प्रतिशत मतदान करने और परिवेश में जागरूकता की अपील की।उप जिला निर्वाचन अधिकारी बाल कृष्ण तिवारी ने सक्षम मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन द्वारा की गई इस पहल के माध्यम से सभी मतदाता अपने मत का महत्व समझे चूंकि लोकतंत्र की मजबूती मतदान में ही निहित है।
डोल्फी विद सेल्फी रही मुख्य आकर्षण-*
सक्षम मतदाताओं के बीच डोल्फी विद सेल्फी मुख्य आकर्षण रही।
निर्वाचन प्रक्रिया को समझकर जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर की संवेदनशील पहल पर सेल्फी के वक़्त दिव्यांगजन के चेहरे खिल उठे।इस मौके पर जिला आइकॉन रवि कुमार त्यागी ने कहा कि निर्वाचन विभाग द्वारा संवेदनशीलता से दिव्यांग मतदाताओं की परेशानी को समझकर मतदान हेतु जो सुविधाएं उपलब्ध कराई है तथा श्रीमान जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा इस प्रकार का डमी पोल आयोजित कर हमें पूरी प्रक्रिया को समझने का मौका दिया है,इससे निश्चित रूप से हम सबका मनोबल बढ़ा है तथा सभी ने शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प दोहराया है।
इस अवसर पर नरगिस बनो एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कनिका सिंह,सहायिकाओं प्रियंका शर्मा,ममता द्वारा सक्षम रंगोली बनाई।कार्यक्रम में ईआरओ धौलपुर मनीष कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल,विकास अधिकारी राजेश लवानियां,जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर डीडी आइसीडीएस भूपेश गर्ग,सहायक निदेशक समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग एवं नोडल आफिसर दिव्यांगजन मतदाता दीपेंद्र शेखावत,सहायक निदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग विश्वदेव पांडे,समाजिक सुरक्षा अधिकारी राजाखेड़ा आरुषि गुप्ता,मांगीलाल आर्य,स्वीप टीम के भगवान सिंह मीना सहित अन्य उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply