DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

धौलपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, राजस्थान जिला धौलपुर के तत्वावधान में विजय दिवस का आयोजन श्रद्धा और सम्मान के साथ किया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण किया गया और पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम के दौरान परिषद कार्यकारिणी द्वारा एक भव्य मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में मुख्य अतिथि कैप्टन शिवराम सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गंभीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, अशोक सिंह, किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नत्थी सिंह, कायम सिंह और भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी राजीव झा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद ओजपूर्ण कविताओं का सिलसिला शुरू हुआ। कवि राजवीर सिंह ‘क्रांति’ और कवि सुरेंद्र शर्मा ने अपनी सशक्त कविताओं से माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

परिषद के प्रदेश सह संगठन सचिव प्रणव मुखर्जी ने 1971 के भारत-पाक युद्ध की वीर गाथा का उल्लेख करते हुए बताया कि इस युद्ध में भारतीय सेना ने 93,000 पाकिस्तानी सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर किया। उन्होंने परिषद द्वारा किए जा रहे संघर्षों और धौलपुर में सैनिक विश्राम गृह के निर्माण की दिशा में चल रहे प्रयासों की जानकारी भी साझा की।

“सैनिक देश का गौरव हैं” – किसान संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष नत्थी सिंह ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह सेना के गौरव को सदा याद रखे। वहीं कायम सिंह परमार ने कहा कि सैनिक भारतीय संस्कृति और अखंडता के रक्षक हैं और हमें उनका सम्मान करना चाहिए।

कार्यक्रम में बाड़ी इकाई के अध्यक्ष कैप्टन बनवारी सिंह, धौलपुर इकाई अध्यक्ष सूबेदार मेजर रमेश सिंह परमार और कैप्टन अशोक सिंह परमार ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर कई वीर सैनिक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें रनवीर सिंह, सूबेदार जगदीश जगरिया, सूबेदार कैलाश चंद्र शर्मा, सूबेदार राजेंद्र सिंह, सज्जन शर्मा, राहुल सैन, सुरेंद्र शर्मा, कालीचरण बघेला, अजमेर सिंह, सूरज पाल, राजेश्वर सिंह, रामबीर सिंह, गोविंद शर्मा, रविंद्र शर्मा, लक्ष्मी चंद, सुरेश सिकरवार, शिवदत्त, यशपाल सिंह, सुल्तान सिंह, मजबूर सिंह, रामवतार, पंकज कुमार, रामकिशन, राजेश शर्मा, बनवारी सिंह, केदारनाथ गौड़, जोगेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, ऋषिकेश त्यागी, नरेंद्र सिंह और राजकिशोर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि


धौलपुर की ताजा खबरों के लिए जुड़ें हमारे साथ!

धौलपुर की हर महत्वपूर्ण खबर के लिए बने रहें DLP NewsTV के साथ!

पूर्व सैनिकों ने मनाया विजय दिवस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *