सभी अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण का लें संकल्प – जिला कलक्टर
विश्व पर्यावरण दिवस पर रन फॉर एनवायरमेंट सहित अन्य कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
धौलपुर।विश्व पर्यावरण दिवस पर राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल भरतपुर द्वारा जिला मुख्यालय स्थित लवकुश वाटिका में रन फॉर एनवायरनमेंट का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को रवाना किया। इस दौरान अपने संबोधन में जिला कलक्टर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए किया गया आज का आयोजन मात्रा औपचारिक ना रहे। सभी अपने जीवन पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले। उन्होंने कहा की वर्तमान में पारिस्थितिकी तंत्र में जबरदस्त बदलाव आया है। कभी सूखा तो कभी अतिवृष्टि उसी का नतीजा है. ऐसे में हमें न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करना होगा बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी जागरूक करना होगा। हम अपनी आदतों में सुधार से बढ़ते प्रदूषण को कम कर पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी को पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा की आज आवश्यकता है कि प्रत्येक नागरिक पॉलिथिन व डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग नहीं करे तथा पर्यावरण संरक्षण में भागीदार बने। पॉलीथिन डिस्पोजल सामग्री मानव ही नहीं अपितु पशु-पक्षियों के लिए भी अत्यधिक घातक है। जिला कलक्टर ने लवकुश वाटिका के पास स्थित छितरिया तालाब का भी अवलोकन किया। उन्होने उपवन संरक्षक किशोर गुप्ता को तालाब की पाल पर वन भूमि में वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में कला सागर सेवा संस्था के कलाकारों द्वारा लव कुश वाटिका व आनंद पब्लिक स्कूल में जन जागरूकता हेतु नुक्कड नाटकों का आयोजन किया गया । रंगमंच के कलाकारों द्वारा नुक्कड नाटक के जरिए बिजली बचाने, जल बचाने, एवं पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्राण मंडल के अधिकारियों द्वारा यातायात पुलिस की मदद से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवम पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली का महत्व समझाते हुए वाहनों पर स्टीकर भी लगाए गए।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply