DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

न्यायालय परिसर राजाखेड़ा में ‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’ की स्थापना

Establishment of 'Adarsh Legal Services Center' in Court Complex Rajkheda

न्यायालय परिसर राजाखेड़ा में ‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’ की स्थापना

राजाखेड़ा। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले में ताल्लुका राजाखेड़ा में आदर्श विधिक सेवा केन्द्र की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर सतीश चंद द्वारा किया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश सतीश चंद द्वारा बताया गया कि विधिक सेवाओं में विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 में यथाविहित सेवाओं का प्रदाय विधिक सेवा संस्थानों के मार्फत आमजन में पात्र व्यक्तियों को किया जाता है। विधिक सेवाओं की पहुंच अमाजन में अंतिम व्यक्ति तक हो इसके लिए आवश्यक है कि विधिक सेवाएं सर्वोकृष्ट योजनाबद्ध तरीके से लागू की जाए। मौजूदा स्थिति में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और पात्र व्यक्ति के बीच की कड़ियों के कारण विधिक सेवाओं के प्रदाय की निगरानी में कमी एवं सेवाओं की पहुंच की सुनिश्चितता के अभाव के कारण माननीय रालसा द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में धौलपुर जिले में ताल्लुका राजाखेड़ा को आदर्श ताल्लुका घोषित कर ‘‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’’ की स्थापना की गई है।प्राधिकरण की सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीमती सुनीता मीणा द्वारा बताया गया कि आदर्श विधिक सेवा केन्द्र द्वारा आमजन के मामलों की मॉनिटरिंग सीधे माननीय रालसा के स्तर पर की जाएगी। अर्थात् ताल्लुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष की रिपोर्टिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के साथ सीधे रालसा को भी होगी। इसके साथ ही आमजन को ई.विधिक सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे न केवल आमजन की विधिक सेवाओं तक वास्तविक पहुंच बन पाएगी बल्कि डिजिटल क्रान्ति का भी विधिक सेवाओं में पूरी तरह समावेश हो पाएगा। इसके अलावा उक्त फ्रण्ट ऑफिस में वहां की स्थानीय समस्याओं के संबंध में शिकायत समाधान का मैकेनिज्म कार्य करेगा जहां सरकार के संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर स्थानीय समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस फ्रण्ट ऑफिस पर सीआईएस, ई.फाईलिंग, ई.पे, ई.कोर्टफीस, ऑनलाइन जुर्माना भुगतान एवं प्रमाणित प्रतियों के ऑनलाइन आवेदन की सुविधा जल्दी शुरू करवा दी जायेंगी तथा मामले की स्थिति, सुनवाई की अगली तारीख एवं अन्य विवरण के बारे में पूछताछ, जेल में रिश्तेदारों से मिलने के लिए ई.मुलाकात में सहायता, विधिक सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में आमजन का मार्गदर्शन करना, न्याय रो साथी एप की सुविधाएं, शिकायत समाधान आदि सेवाएं उक्त फ्रण्ट ऑफिस पर उपलब्ध करवा दी गई हैं। इसके साथ ही जिला न्यायाधीश द्वारा अधिवक्तागण के साथ आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को सस्ता, शीघ्र व सुलभ लाभ प्रदान करवाने की अपील की।इस मौके पर अध्यक्ष, ताल्लुका विधिक सेवा समिति राजाखेड़ा ;न्यायिक मजिस्ट्रेट अन्नू यादव, अभिभाषक संघ राजाखेड़ा अध्यक्ष नंद प्रकाश शर्मा बार एसोसिएशन अध्यक्ष, प्रमोद चंद शर्मा, राजकुमार शर्मा, शैलेंद्र उपाध्याय, पंकज जैन, विजय श्रीवास्तव, इस्लाम खान, सोनू मुद्गल, रविंद्र चौहान, रामचित्र शर्मा, दिनेश शर्मा, सतीश बाबू शर्मा, उपेंद्र शर्मा, आदि अधिवक्ता गण व कोर्ट एलसी रामसहाय व राकेश एवं न्यायालय राजाखेड़ा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण मौजूद रहे

न्यायालय परिसर राजाखेड़ा में किया गया ‘आदर्श विधिक सेवा केन्द्र’ की स्थापना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *