मतदान केन्द्रों पर शीघ्रातिशीघ्र सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें सुनिश्चित – जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों से सभी विभागों की तैयारियों, बैठकों की जानकारी ली तथा इस संबंध में फेस टू फेस सर्वे के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्य के अनुरूप कम से कम सौ व्यक्तियों का सर्वे करें। पंचायती राज विभाग को मैटों के माध्यम से धरातल पर सर्वे कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं, राजविकाओं की महिलाओं, सुरक्षा सखी, कृषी सखी आदि के माध्यम से राजस्थान मिशन 2030 के तहत सर्वे कराना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन लाभार्थियों का सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं पालनहार योजना का वार्षिक सत्यापन एवं नवीनीकरण नहीं हुआ है उनके शत प्रतिशत सत्यापन पूर्ण कराये जायें। उन्होंने व्यक्तिगत लाभ की विभिन्न योजनाओं बाल गोपाल योजना, सैनिटरी नेपकिन वितरण योजना आदि का सत्यापन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल पर लंबित समस्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी आवश्यक सुविधाओं का शत-प्रतिशत प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था नहीं है उन पर शीघ्रातिशीघ्र सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित सूचना भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर समुचित साइनेज की व्यवस्था की जाये। उन्होंने अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों के विद्युतीकरण कार्य को प्राथमिकता देवें। बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply