DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

इंजिनियर्स आईटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा और राष्ट्र सेवा सुनिश्चित करें – डॉ डीपी शर्मा

इंजिनियर्स आईटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा और राष्ट्र सेवा सुनिश्चित करें - डॉ डीपी शर्मा

इंजिनियर्स आईटी के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा और राष्ट्र सेवा सुनिश्चित करें – डॉ डीपी शर्मा

जयपुर। जयपुर अम्बाबाड़ी स्थित महर्षि अरविन्द इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट में “इंजीनियर वीक” समारोह में बीसीए, एमसीए एवं पीएचडी के छात्रों द्वारा आईटी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी में संस्थान के छात्र, छात्राओं ने अपने तकनीकी प्रोजेक्टों को प्रजेंट एवं प्रदर्शित किया। संस्थान निदेशक डॉ. भारत पाराशर ने बताया कि महर्षि अरविन्द संस्थान ने रिसर्च एवं इनोवेशन के लिए 2005 में एम.एस.आर.डी.सी. नामक रिसर्च लैब एवं रिसर्च सेंटर की स्थापना की थी जो आज आईबीएम का 9 बार अवार्ड जीतने के बाद सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में स्थापित है। डॉ .पाराशर ने कहा कि हमारे महर्षि अरविंद के छात्र दुनिया के हर देश हर कोने में अपनी तकनीकी विशेषज्ञता के आधार पर दुनिया के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद बोलते हुए इंटरनेशनल डिजिटल डिप्लोमेट एवं कंप्यूटर साइंटिस्ट डॉ. डीपी शर्मा ने कहा कि आईटी के इंजीनियर एवं प्रोफेशनल्स अपने प्रोडक्ट एवं सॉल्यूशंस में भारत की प्रगति एवं सामाजिक सेवा एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करें तभी विकसित भारत का सपना पूरा हो पाएगा। इस आईटी एग्जीबिशन में मूल्यांकन के लिए अमरीका से राहुल मिश्रा, स्विट्जरलैंड से नीरज चावला, विप्रो से मोहित बटबाडा, सुमेधा सोफ्टवेयर से श्याम शर्मा, एवं टैकलोडर से अभिषेक राठौड़ ने प्रोजेक्ट्स की तकनीकी विधाओं का मूल्यांकन किया। इस दौरान कंप्यूटर विभागाध्यक्ष डॉ. महावीर सेन, वाइस प्रिंसिपल सुनील चौहान, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ अमन जैन, एवं विपिन सिंह ने भी स्टूडेंट्स के सामने विभिन्न प्रोजेक्टों की थीमैटिक योजना के बारे में चर्चा की और कई टेक्निकल टर्म्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी |
इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ महावीर सेन ने बताया कि गोल्ड मेडल गौरांग मिश्रा को (ईसी- 2 मास्टर ), सिल्वर मेडल साक्षी शर्मा (इमेज इनसाइड बोट), ब्रोंज मेडल सुमित धूत एवं अमन शर्मा को (ऑनलाइन क्विज) के लिए दिया गया।इस मौके पर संस्थान के डॉ मयंक शर्मा, डॉ. विनीत पंत एवं सुरेश नायर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *