महिलाओं का सशक्त होना देश की सबसे बड़ी शक्ति है – नीरजा शर्मा
राजाखेड़ा(कुश राठौर)। राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मनियां में भाजपा का महिला सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ।कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई।उसके बाद सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत और सम्मान किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा महामंत्री राधा भारद्वाज और धौलपुर-
करौली सांसद डा.मनोज राजोरिया रहे।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र पाराशर और भाजपा जिला संजोयक बॉबी परमार,भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र घुरेया रहे।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि राधा भारद्वाज ने कहा की आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाएं अपनी मतदान की ताकत से भाजपा को विजई बनाएं।राजस्थान में अबकी बार कमल खिलाने का संकल्प लें जिससे अबकी बार स्वच्छ भाजपा सरकार का निर्माण हो सके।कार्यक्रम की संजोयक भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करके देश की महिलाओं को सशक्त होने का नया माध्यम दिया है।अब राजस्थान की महिलाओं को भी राजस्थान से भाजपा की सरकार बनने का प्रण लेना चाहिए।इस दौरान भाजपाई महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply