चुनाव व्यय परिवीक्षण का प्रशिक्षण सम्पन्न
धौलपुर।विधानसभा चुनाव 2023 हेतु नगर परिषद सभागार में चुनाव व्यय परिवीक्षण के अन्तर्गत एसएसटी/एफएस/वीएसटी/वीवीटी/एटी के कार्मिकों को उपजिला निर्वाचन अधिकारी बाल कृष्ण तिवारी ने संबोधित यिका कि स्वतंत्रा एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र में कार्य करें। मजिस्ट्रेट पॉवर का सही उपयोग करते हुए व्यय पर निगरानी रखे। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्र कुमार दीक्षित ने ईईएम का इतिहास, उद्देश्य एवं घटकों के बारे में जानकारी दी गई। डीएलएमटी देवेन्द्र वघेला ने एसएसटी, सीवीआईजीआईएल, एफएस के कार्य एवं उनके द्वारा भरे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी दी गई। डीएलएमटी मातादीन शर्मा ने वीएसटी, वीवीटी, एटी के कार्यों के बारे में समझाया गया। व्यय प्रेक्षक एवं सहायक व्यय प्रेक्षक के प्रशिक्षण में एसएलएमटी सुरेन्द्र कुमार दीक्षित ने बताया कि ईईएम के समस्त घटक व्यय प्रेक्षक के निर्देशन में कार्य करेंगे। विधानसभा वाइज टीमों का गठन किया गया है। प्रत्याशी वाइज छाया प्रेक्षक रजिस्टर एवं साक्ष्य फोल्डर का संधारण किया जाएगा

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply