ईएलसी क्लब बालिका विद्यालय धौलपुर ने आमजन को जागरूक करने का लिया संकल्प
धौलपुर। जिलेभर में विधानसभा आम चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है। निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है। बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर के निर्देशन में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में ईएलसी द्वारा स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों से मतदाता संबंधित प्रशनोत्तरी करते हुए स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य भगवान सिंह मीना ने निर्वाचन विभाग के महत्वपूर्ण एप वीएचए, सक्षम, सी-विजिल, केवाईसी की विस्तृत जानकारी दी गयी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान अर्चना मिश्रा ने 18 वर्ष आयु सीमा की छात्राओं सहित अन्य को मतदाता शपथ दिलाई एवं घर परिवार के सदस्यों सहित अन्य लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करने की अपील की। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने ग्राम एवं वार्ड के समस्त मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित ईएलसी क्लब बालिका विद्यालय के विद्यार्थी गण मौजूद रहे

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply