गौवंशों की बदहाली के चलते बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद समेत गौ सेवक बैठे अनशन पर
धौलपुर । विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित विभिन्न हिन्दु संघटनों के गौसेवकों बिभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठे गये।और अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कार्यकर्ताओं द्वारा प्रशासन को ज्ञापन, धरना प्रदर्शन, रैली, जुलूस आदि के माध्यम से कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला जिससे आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने आज गौ सेवा धाम के बैनर तले क्रमिक अनशन प्रारंभ किया।जिसमें कार्यकर्ताओं ने कुछ माग रखी है । जिन मांगों में घायल गोवंश के उपचार के लिए जगह आवंटन करने के साथ धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों हेतू गौशाला नंदी शाला का निर्माण किए जाने की मांग शामिल है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा घायल गौवंशों को घटनास्थल से उपचार केन्द्र तक पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने के साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खुले हुए सूखे कुंओं को ढकने की व्यवस्था करने की मांग की गई है। इसके साथ ही गो सेवकों के साथ बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उनकी मागे पूरा नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है।इस दौरान चंद्र प्रताप धाकरे, शुभम श्रीवास्तव, नवल सिंह, दीपक पचौरी,ऋषिराज शर्मा सहित गौ भक्त संगठनों के सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply