जेल प्रहरियों के धरने में पहुंचे संभाग प्रभारी
धौलपुर।पुलिस के समान वेतन भते की मांग को लेकर जेलप्रहरी दोबारा सामूहिक आमरण अनशन पर चले गए हैं ।अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के बैनर तले चल रहे आमरण अनशन व कार्य बहिष्कार को समर्थन देने के लिए अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के संभाग प्रभारी डॉ रनजीत मीणा जिला करागृह धौलपुर पहुंचे जहां उन्होंने जेल प्रहरीयों के समर्थन में जाकर मैश के चल रहे कार्य बहिष्कार के बाद बर्तन और अन्य खाने के समान की स्थिति को देखा और जेल प्रहरियों की मांगों को सुना। डॉ रनजीत मीणा ने राज्य सरकार पर तानाशाह और वादा खिलाफी का आरोप लगाया। जो सरकार जेल प्रहरियों से जनवरी में हुए समझौते को लागू नहीं कर रही उस सरकार को असंवेदनशील नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए। पिछली बार समझौते में डीजी जेल भूपेंद्र कुमार दक् ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी लेकिन जेल प्रहरी आज भी खाली हाथ हैं। जेलप्रहरी जेल के अंदर हार्डकोर अपराधियों की देखरेख करते हैं उनके परिवार को इन हार्डकोर अपराधियों से भय की स्थिति रहती है उसके बाबजूद उनके वेतन भत्ते वर्तमान समय के अनुसार बहुत कम हैं। जेल प्रहरी 21 जून से लगातार अपने परिवारजनो के साथ सामूहिक अनशन और कार्य बहिष्कार पर हैं। सरकार को इनकी बात को अविलंब मानकर इनकी शर्तों को लागू किया जाना चाहिए। प्रदेश भर में लगभग 30 हजार जेल प्रहरी हैं। महासंघ के जिला अध्यक्ष चंद्रभान चौधरी ने कहा की पिछले आंदोलन में जेलप्रहरी लगातार 6 दिन तक अनशन व कार्य बहिष्कार पर रहे जिसमे कई तबीयत भी खराब हुई थी इस दौरान जेल प्रहरी मनोज कुमार, दिनेश चंद शर्मा, संजय बैरबा, रणजीत सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply