DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त ने ली फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक

त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य पदार्थों की नियमित सैम्पलिंग करें- संभागीय आयुक्त

धौलपुर। जिला प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने राज्य सरकार की कल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निशुल्क दवा व जांच योजना, निरोगी राजस्थान, निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना, बाल गोपाल योजना सहित विभिन्न विभागो की फ्लैग्शिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा आमजन तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करें। संभागीय आयुक्त गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे राज्य सरकार की फ्लैगशिप एवं अन्य विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने निरोगी राजस्थान अभियान की समीक्षा करते हुए जिले में कार्यरत स्वास्थ्य मित्रों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य मित्रों का चयन महज कागजी खानापूर्ति बनकर न रहे विभिन्न विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं का इनके माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच एवं दवा योजना के पर्चाे को पोर्टल पर इंद्राज कराना सुनिश्चित करें। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए चिकित्सा संस्थानों का नियमित निरीक्षण करवाना सुनिश्चित करें। राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी के फंड से हॉस्पिटल में बुनियादी सुविधाएं यथा शौचालय, बेडशीट में सुधार किया जाये। त्यौहारी सीजन को देखते हुए आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए विभाग द्वारा नियमित रूप से जिले में खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग लिया जाना सुनिश्चित करें। बार-बार किसी फर्म के खाद्य पदार्थ सब्सटेंडर्ड, मिस ब्रांड पाये जाने पर संबंधित खाद्य लाइसेंस रद करना सुनिश्चित करें। जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने क्षेत्रों में इंदिरा रसोइयों का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान खाने के मेन्यू तथा राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गये संसाधनों की जॉच करना भी सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना की जानकारी विद्यालय तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को देना सुनिश्चित करें। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी के तहत वन विभाग व अन्य विभागों मे कार्य करवाने एवं समय समय पर मॉनिटरिंग करने व कार्य की उपयोगिता के अनुसार करवाने व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जहां भी पाइप लाईन कार्य पूर्ण हो चुका है वहां लोगों को शीघ्रतम ढंग से कनेक्शन उपलब्ध करायें जायें एवं जल-जीवन मिशन के तहत होने वाले कार्याे से सडक को हुई क्षति को दुरस्त कर मार्ग को सुचारू किया जाये। उन्होंने शिक्षा विभाग के अन्तर्गत यूनिफॉर्म वितरण योजना व बाल गोपाल योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत दुग्ध वितरण प्रार्थना सभा के ठीक बाद कराया जाना सुनिश्चित करें। उडान योजना तथा पोषाहार वितरण की नियमित मॉनिटरिंग करवाने के निर्देश दिये । संभागीय आयुक्त ने बैठक मे उद्योग,श्रम, कृषि, पशुपालन, शिक्षा, सहकारिता, रसद, सानिवि, नरेगा, सहित अन्य विभागों की बिन्दुवार समीक्षा की एवं शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने मुख्यमंत्री बजट घोषणा से संबंधित कार्यो का क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिये। संभागीय आयुक्त ने समीक्षा बैठक में राज्य सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा, सिलिकोसिस नीति, मुख्यमंत्राी युवा संबल योजना सहित मनरेगा जैसी विभिन्न योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयन्ती लाल मीणा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *