DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

संभागीय आयुक्त ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

धौलपुर। शुक्रवार को संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सैंपऊ मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना एवं उचित मूल्य की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। पंचायत समिति में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के शिविर में निरीक्षण कर लाभार्थियों से फीडबैक लिया। हाजीपुर गांव निवासी लाभार्थी महिला रामादेवी के चेहरे पर मोबाइल फोन पाकर खुशी की लहर दौड गई, संभागीय आयुक्त से बोली बेटी अब ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेगी। रामादेवी ने बताया परिवार में स्मार्टफोन का अभाव था। राज्य सरकार ने मोबाइल फोन देकर बड़ी राहत दी है। एसडीएम वर्षा मीणा, विकास अधिकारी अनूप कुमार मीणा एवं तहसीलदार देवेंद्र शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजना का पात्रा व्यक्तियों को लाभ मिलना चाहिए। संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने पात्रा लाभार्थियों को स्मार्टफोन सौंपे। कैंप का निरीक्षण कर उन्होंने मोबाइल फोन की प्रक्रिया कर रहे कार्मिकों को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई टीशर्ट पहनने की नसीहत दी। संभागीय आयुक्त ने मौके पर ही टीशर्ट मंगा कर कंप्यूटर ऑपरेटर्स को पहनवाया।
अस्पताल के निरीक्षण में तीन ऑपरेटर मिले अनुपस्थित
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दवा वितरण केंद्र में कंप्यूटर ऑपरेटर सौरव, मोहन पाराशर एवं दिनेश अनुपस्थित पाए गए। चिकित्सा स्टाफ के समय पर नहीं पहुंचने पर चिकित्सा अधिकारी शोभित शर्मा को फटकार भी लगाई। उन्होंने तीनों कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। संभागीय आयुक्त ने अस्पताल के वार्डाे का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था में खामी पाए जाने पर नाराजगी जताई। चिकित्सा अधिकारी को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने कहा कि अस्पताल में होने वाली ओपीडी एवं जांचो की शत-प्रतिशत ऑनलाइन एंट्री की जाये। इसके अलावा मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना का भी फीडबैक लिया। निशुल्क दवा योजना, जांच केंद्र एवं अन्य अस्पताल की शाखों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
राशन डीलर का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश
संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने धौलपुर रोड स्थित राशन डीलर सतीश कुमार की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। राशन डीलर के राशन स्टॉक एवं रजिस्टर का मिलान किया गया। राशन पत्र महिला एवं पुरुषों से वार्ता कर उन्होंने फीडबैक भी लिया। चंदू का पूरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह एवं उसकी पत्नी संतोषी ने राशन डीलर की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने बताया कि पिछले महीने उन्हें राशन नहीं दिया गया। संभागीय आयुक्त ने राशन डीलर का अनुज्ञापत्र निरस्त करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने राशन ले रहे पात्र अभ्यर्थियों से वार्ता कर राज्य सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। राशन उपभोक्ताओं को दी जाने वाली अन्नपूर्णा फूड पैकेट किट को खोलकर राशन के बारे में समझाया गया। रिकॉर्ड में 23 क्विंटल 22 किलो गेहूं, मौके पर एक दाना भी नहीं मिला, लक्ष्मण की दुकान मिली बंद
संभागीय आयुक्त ने सैंपऊ कस्बे के राशन डीलर लक्ष्मण कोली एवं दिनेश की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। दिनेश की दुकान पर ताला लटका मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं राशन डीलर दिनेश कुमार की दुकान पर रिकॉर्ड में 2322 किलो गेंहू पाया गया, लेकिन मौके पर गेहूं का एक दाना भी संभागीय आयुक्त को नहीं मिला। उन्होंने विभागीय अधिकारी से वार्ता कर लाइसेंस निरस्त कर जांच कराने के निर्देश दिए। उचित मूल्य की दुकान तसीमों मौका निरीक्षण पर बंद पाई गई जिस पर संभागीय आयुक्त ने विभागीय अधिकारी को समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये।
पंचायत समिति धौलपुर एवं महाराणा स्कूल में संचालित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना शिविरों का निरीक्षण
निरीक्षणों के अगले क्रम में संभागीय आयुक्त ने पंचायत समिति धौलपुर मे चल रहें इंदिरा गांधी शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में जोन के आधार पर मोबाईल फोन वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मोबाइल फोन पर स्टिकर लगाना नहीं पाया गया जिस पर उन्होंने योजना की संपूर्ण बै्रंडिंग करवाने के निर्देश दिये एवं कामिकों को निर्धारित टीशर्ट पहनने की नसीहत दी। महाराणा स्कूल स्थित शिविर का निरीक्षण करते समय संभागीय आयुक्त ने जोन वाइज जानकारी लेकर लाभार्थियों से बात की। विकास अधिकारी को कार्मिकों के लिये चाय, जलपान इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये वहीं मौके पर जोन छः में कार्य कर रही आशा सहयोगिनी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को लाभार्थियों को डिजिटल सखी बुकलेट का वितरण कर उन्हें राज्य सरकार के यूटीलिटी एप्स डाउनलोड कर जानकारी देने के निर्देश दिये।

उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण
संभागीय आयुक्त ने चौपडा मन्दिर के पास स्थित उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए पाया कि राशन डीलर 41 लाभार्थियों के राशन कार्ड इकट्ठे कर रखा था और लाभार्थियों से बायोमीट्रिक करवाने के पश्चात भी राशन वितरण नहीं कर रहा था जिस पर गडबडी को देखते हुए उन्होंने प्रभारी रसद अधिकारी को मामले की जांच कर राशन डीलर सुखवीर का लाइसेंस निरस्त कर समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं संभागीय आयुक्त ने सागरपाडा स्थित राशन डीलर राजकुमार की दुकान का निरीक्षण किया।उन्होंने लाभार्थियों को फूड पैकेट सौंपे। इसके बाद संभागीय आयुक्त क्रय विक्रय केन्द्र स्थित उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचें। उन्होंने वहां समुचित साफ सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने लाभार्थियों से बात कर अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मनीष जाटव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *