संभागीय आयुक्त ने महंगाई राहत कैंप का किया औचक निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश
धौलपुर।संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा शुक्रवार को उपखंड बाडी एवं सरमथुरा स्थित महंगाई राहत कैंपों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। संभागीय आयुक्त ने शिविर में लगी सभी विभागों की स्टॉल का निरीक्षण कर वर्क प्रोग्रेस रिपोर्ट की जानकारी हासिल की।संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने शिविर में मौजूद महिला और पुरुषों से बार्ता कर महंगाई राहत कैंप का जायजा लिया। शिविर में मौजूद लोगों ने राज्य सरकार द्वारा संचालित महंगाई राहत कैंप की जमकर सराहना करते हुऐ शिविर को आमजन के लिए बड़ी राहत देने वाला बताया है।संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा राज्य सरकार के निर्देश में आमजन को राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ प्रशासन गांव के संग अभियान भी जारी है। महंगाई राहत कैंप में आमजन का पूरी तरह से फोकस है। इसके साथ प्रशासन गांव के संग अभियान में 23 विभाग सम्मिलित किए गए। उन्होंने कहा प्रशासन गांव के संग अभियान में 23 विभाग सहभागिता निभा रहे हैं। जिसके माध्यम से आमजन लाभ उठा सकता है। उन्होंने कहा महंगाई राहत कैंप में सभी पात्र लोगों को लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश में 30 जून तक महंगाई राहत कैंप लगातार जारी रहेगे। पात्र व्यक्ति किसी भी कैंप में पंजीयन करा सकता है। समाज के लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा महंगाई राहत कैंप का लाभ जरूर उठाएं। उन्होंने कहा महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत योजनाओं के गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन गांव के संग अभियान में 23 विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा महंगाई राहत कैंप को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply