धौलपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार जेण्डर ऑडिट गतिविधि अंतर्गत जिला स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार 2022-23 का आयोजन सहेली प्रशिक्षण केंद्र धौलपुर के सभागार में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी के मुख्य आतिथ्य एवं एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सीबीईओ दामोदर लाल मीणा,एसीबीईओ सविता सिंह एवं व्यवस्था में प्रभारी एवं कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा महेश कुमार गोयल,कार्यक्रम अधिकारी बालिका शिक्षा केके गर्ग उपस्थित रहे। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, शिक्षिकाओं को जेन्डर ऑडिट गतिविधि अन्तर्गत पुरस्कृत किया गया। सीडीईओ कृष्णा कुमारी,एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग,सीबीईओ दामोदर लाल मीणा ने चयन कमेटी द्वारा जिला स्तर पर चयनित 20 शिक्षक,ब्लॉक स्तर पर चयनित 10 शिक्षक शिक्षिकाओं को जिला स्तरीय पुरस्कार एवं ब्लॉक स्तरीय सम्मान प्रदान किया।जिला स्तर पर 2500 रुपये का चैक,मोमेंटों, प्रशस्ति पत्र एवं सौल उढ़ाकर सम्मान किया।संयोजक एवं प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी महेश कुमार गोयल ने बताया कि जिला स्तरीय जेन्डर ऑडिट गतिविधियों के अंतर्गत
**जिला स्तर पर इनका हुआ सम्मान **उपप्राचार्य एवं राज्य स्तरीय शोधकर्ता अतुल कुमार चौहान,व्याख्याता भगवान सिंह मीना,शिक्षक जय सिंह सिकरवार,धर्मवीर सिंह धौर्य,उप प्राचार्य अशोक कोठारी,करुणा शर्मा,माता प्रसाद,बिजेंद्र सिंह,जावेद खान, गोपाल प्रसाद, पारसराम,अरुण कुमार तिवारी, सुष्मिता, रश्मि राव एवं राजू सेन, भूपेंद्र कुमार शर्मा , सत्येंद्र यादव,केजीवीबी मरैना की रश्मि कौशल, जयसिंह जाट,ललित मित्तल का सम्मान किया।
इन शिक्षकों को मिला ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान :-सीबीईओ दामोदर लाल मीणा ने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। ब्लॉक 10 उत्कृष्ट शिक्षक व शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया जिनमें बृज मोहन शर्मा,आचार्य शिव पूजन शर्मा,आशु शर्मा,मंजू जादौन,मोहर सिंह तोमर,राजेश माहेश्वरी, सुरेंद्र कुमार रावत,चंचल राजपूत,दुर्गावती राना, भूप सिंह परमार का सम्मान किया गया। ब्लॉक स्तर पर सीबीईओ दामोदर लाल मीणा ने 1000 रुपये का चैक,प्रशस्ति पत्र व मोमेंटों भेंटकर सम्मान किया गया। सीडीईओ कृष्णा कुमारी एवं एडीपीसी मुकेश कुमार गर्ग ने कहा कि जिले के शिक्षा में बेहतरी लाने में उत्कृष्ट शिक्षकों का अहम योगदान है उन्होंने सभी सम्मानित होने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते हुए जिले की बेहतरी के लिए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया और हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। एपीसी विशाल गुप्ता एवं एसीबीईओ सविता सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा महेश कुमार गोयल ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेखाधिकारी राकेश कुमार गर्ग,कार्यक्रम अधिकारी केके गर्ग,राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, अम्बाशंकर चौधरी,बलवीर सिंह राना,आरपी लोकेंद्र सिंह,समग्र शिक्षा अभियान के दिलीप शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
- बाड़ी में पत्थर व्यापारी से 50 हजार की ठगी: एटीएम पिन बदलने के बहाने युवक ने किया फ्रॉड
- ससुराल में युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, इलाज के दौरान मौत—पुलिस जांच में जुटी
- झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत, इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी हालत
- महाकुंभ स्नान के दौरान धौलपुर में लाखों की चोरी, बेटे-बहू को बनाया बंधक
- धौलपुर: दो गांवों में एक ही रात चार घरों में चोरी, लाखों के गहने-नकदी ले उड़े बदमाश

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply