DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग आयोजित

धौलपुर।शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय महिला समाधान समिति, वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधन समिति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की मीटिंग जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलेक्टर द्वारा वन स्टॉप सेंटर, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र की कार्यप्रणाली और लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए पुलिस विभाग को सेंटर पर पुलिस कर्मियों की सेवाएं उपलब्ध कराने और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कर्मी की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि महिला अधिकारिता विभाग की साथिनों को महिला सुरक्षा सखी के रूप में जोड़ने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं एवं थाना स्तर पर प्राक्रिया जारी है। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सुनीता मीणा एडीजे द्वारा महिलाओं हेतु विधिक सहायता एवं निःशुल्क वकील उपलब्ध कराने सहित पीड़ित प्रतिकर योजना की जानकारी दी।
जिला महिला समाधान समिति के बैठक में अपनी देवरानी से पीड़ित एक महिला के प्रकरण की समीक्षा की गई और प्रकरण को मध्यस्थता एवं विधिक सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिजवाने का निर्णय लिया गया। सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विश्व देव पांडेय द्वारा बताया गया कि पुलिस थाना सैपऊ, बाड़ी, मनिया और सरमथुरा में महिला सुरक्षा सलाहकार केंद्र खोले जाने हेतु गैर राजकीय संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित करने हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गयी है। समिति द्वारा ही संस्थाओं का चुनाव आगामी बैठक में किया जाएगा।
जिला कलेक्टर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और इंदिरा महिला शक्ति केंद्र के तहत प्रचार प्रसार हेतु सभी राजकीय कार्यालयों, विभागों में पोस्टर बैनर चस्पा कोई जाने हेतु निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ब्रांड एम्बेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पार्वती कुशवाहा को 70 हजार महिलाओ में उक्त जागरूकता किये जाने के निर्देश दिए गए। पीसीपीएनडीटी एक्ट के जिला कॉर्डिनेटर पंकज शुक्ला को महिला अधिकारिता विभाग के साथ कार्यशाला करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सीईओ जिला परिषद सुदर्शन तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश सांखला, सीएमएचओ जयंतीलाल मीणा, डीडी आईसीडीएस भूपेश गर्ग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह, एएओ मांगीलाल आर्य, सहायक निदेशक समाज कल्याण दीपेंद्र सिंह शेखावत, सहायक आचार्य विधि हेमलता मीणा, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष गौरव शर्मा, अधिवक्ता कीर्ति सिंह राजावत, पार्षद विशम्भर दयाल शर्मा, विकास अधिकारी धौलपुर राजकुमार वर्मा, सहेली समिति से कनुप्रिया कौशिक, वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक रितु सारस्वत, एमएसएसके काउंसलर नगमा खान, श्रम विभाग से संजीव गुप्ता, महिला अधिकारिता विभाग से शंकरदयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *