बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक
धौलपुर।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सदस्य सचिव सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग विश्वदेव पांडे ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले की एसबीआर के अनुसार केंद्र सरकार से महिलाओं के सशक्तिकरण, लिंगानुपात में वृद्धि एवं महिलाओं के अधिकारों के प्रचार प्रसार हेतु धनराशि प्रतिवर्ष प्राप्त होती है।
जिला कलेक्टर द्वारा मीटिंग में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन करते हुए यह निर्देशित किया गया कि इस योजना अंतर्गत प्राप्त बजट प्रावधानों का व्यय कमेटी की अभिशंषा एवं जिला कलेक्टर के अनुमोदन के उपरांत किया जाएगा। साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा वर्तमान में जारी मतदाता जन जागरूकता स्वीप गतिविधियों को भी उक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के साथ सम्मिलित करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को योजना अंतर्गत स्थापित की जा रही महिला लाइब्रेरियों के विषय में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने एवं बजट डिमांड भिजवाने की निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सा विभाग को पीसीपीएनडीटी एक्ट पर कार्यशाला आयोजित किए जाने के निर्देश दिए गए।
जिला कलेक्टर द्वारा ब्लॉक स्तर पर गठित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टास्क फोर्स की नियमित बैठकें कराई जाने एवं बैठक करवाई विवरण जिला स्तर पर प्रेषित किए जाने के निर्देश भी जारी किए।बैठक में सीईओ जिला परिषद सुदर्शन तोमर, सीएमएचओ जयंतीलाल मीणा, डीडी आईआईसीडीएस भूपेश गर्ग, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं एडीपीसी समसा मंगल महेश मंगल, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपेंद्र सिंह शेखावत, पीसीपीएनडीटी समन्वयक पंकज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply