जिला स्तरीय विज्ञान मेला का हुआ समापन
बाडी। (रिपोर्ट -राम दास तरूण) जिला स्तरीय विज्ञान मेला धौलपुर का समापन समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाड़ी में महेंद्र सिंह उप पुलिस अधीक्षक बाड़ी, कल्याण सिंह मीणा ,एसीबीईओ एवं प्रधानाचार्यों के सानिध्य में संपन्न हुआ। समारोह में विज्ञान मेला आयोजक एवं प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार ने विज्ञान मेले का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि युवा पीढ़ी में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए रुचि जागृत कर उनमें वैज्ञानिक प्रवृत्ति उत्पन्न करने तथा विद्यार्थियों को अपनी स्वाभाविक जिज्ञासा एवं रचनात्मक के लिए मंच उपलब्ध कराने और खोजबीन की अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शन को खुले मंच पर विज्ञान शिक्षाविदों के निर्देशन में कराया गया, जिससे इन विषय विशेषज्ञों से बाल वैज्ञानिकों के ज्ञान में वृद्धि हुई एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों को उनके प्रदर्शन को देखने समझने का मौका दिया गया। जिससे जिले के विभिन्न मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ आए बच्चे लाभान्वित हुए।समापन समारोह के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह ने बाल वैज्ञानिकों द्वारा स्व निर्मित प्रदर्शनों का अवलोकन करते हुए उनकी सराहना की तथा आधुनिक वैज्ञानिक युग में इन मॉडलों के समाज उपयोगी होने पर उनके मेंटर शिक्षकों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधानाचार्य अखिलेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश कर्दम, रमाकांत शर्मा, रमन परमार, उमेश शर्मा ने विजेता बाल वैज्ञानिकों को राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु आवश्यक टिप्स तथा अन्य विद्यार्थियों को पुनः प्रयास कर नया प्रस्तुत करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह ने विज्ञान मेले के उत्कृष्ट आयोजन, मेले की व्यवस्थाओं और निर्णायकों की टीम द्वारा किए गए पारदर्शी निर्णय की प्रशंसा करते हुए आयोजकों को बधाई दी। आयोजक प्रधानाचार्य हरिओम सिंह ने समस्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजयी विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया तथा अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सिकरवार ने विज्ञान मेले के आयोजन में भागीदारी करने वाले जिले के प्रधानाचार्य, उप प्राचार्य, व्याख्याता और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। अंत में मेला विज्ञान मेला प्रभारी मनीष पचौरी, दिलीप शर्मा एवं भौतिक विज्ञान प्राध्यापक अतुल चौहान ने विज्ञान मेले में भाग लेने वाले बच्चों को प्रादर्श प्रतियोगिता, सेमिनार प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक शिवहरे, राजेश चाहर,
अश्विनी भारद्वाज, जगदीश पहाड़िया, बालमुकुंद बंसल, हरिओम बंसल उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply