जिला स्वास्थ्य समिति बैठक का हुआ आयोजन
धौलपुर।चिकित्सा विभाग के अंतर्गत चल रही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं व विभागीय गतिविधियों की प्रगति के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जाँच योजना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि दोनो योजनाएं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाएं है इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें । मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के अंतर्गत दवाओं की उपलब्धता तथा पर्चाे का ऑनलाइन सॉफ्टवेयर पर अपलोड करवाने के निर्देश दिए।कार्य में लापरवाही बरतने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरेह तथा सेवर के कम्प्यूटर ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए साथ ही कमजोर प्रगति पाए जाने पर दोनो चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों के वेतन बिना जिला कलक्टर की अनुमति के आहरित नही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना , निरोगी राजस्थान,जननी शिशु सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान सहित विभागीय कार्यक्रमों की समीक्षा कर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 7 अगस्त से शुरू हो मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण 5.0 के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी टीकाकरण सत्रा लगाने से पूर्व आशा सहयोगिनी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की ड्यू लिस्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आशान्वित जिला कार्यक्रम के अंतर्गत केपीआई इंडिकेटर्स के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए ताकि नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में जिला उच्च स्थान प्राप्त कर सके। उन्होंने एनीमिया मुक्त धौलपुर बनाने के लिए माह के प्रत्येक मंगलवार को आयोजित किए जा रहे शक्ति दिवस की प्रभावी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों का इस योजना में पंजीकरण करवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए निर्धारित लक्ष्यों के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए।साथ ही हुए लंबित प्रोत्साहन राशि भुगतानो का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए। हर माह की 9, 18 तथा 27 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में महिला स्वयं सहायता समूहों को जानकारी देने के निर्देश दिए जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान का सफल क्रियान्वयन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सभी चिकित्सा संस्थान प्रभारी दिए गए निर्देशों की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करें ।बैठक के दौरान लक्ष्य अवार्ड प्राप्त करने पर जिला अस्पताल तथा सीएचसी मानिया को प्रमाण पत्रा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने विभागीय योजनाओं व कार्यक्रमो की प्रगति से अवगत करवाया। बैठक में दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौरव मीणा,जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा, डीपीएम शशांक वशिष्ठ, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ. रिचा बैंजल, यूएनएफपीए जिला समन्वयक रिपुंजय पांडे सहित समस्त बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, बीपीएम,तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहें।
मुखबिर योजना आईईसी सामग्री का हुआ विमोचन
पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत संचालित मुखबिर योजना आईईसी सामग्री का जिला कलक्टर ने विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्भस्थ भ्रूण लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है। इसकी सूचना देने वाले को योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार अन्य विभागों के समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन तक इस योजना की जानकारी पहुंचना जरूरी है इस लिए ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नियमित रूप से सोनोग्राफी सेंटर्स की जांच करने के भी निर्देश दिए।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply