DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्वीप गतिविधियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक

स्वीप गतिविधियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक

स्वीप गतिविधियों के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक

धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिले में मतदाताओं को जागरूक करने एवं मतदान में भागीदारी बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव के तहत आगामी 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले ऐसे नवीन मतदाताओं जिनके आवेदन ईएलसी, निर्वाचक जागरूकता समूह के माध्यम से शिक्षण संस्थानों में प्राप्त करने वालो की आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता जागरूकता एवं मतदान में भागीदारी सुनिश्चत करने हेतु प्रथम मतदान बार करने के लिए विवरण तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होेने कहा कि विधानसभा आमचुनाव 2023 महाविद्यालयों में अध्यनरित विद्यार्थियों के माध्यम से मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए संकल्प पत्रा भरवाकर 11 सितंबर तक संकल्प पत्रा संकलित कर निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी कार्यालय में भिजवाते हुए ऑनलाइन गूगल सीट पर सूचना प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के आधार पर प्रारूप मंेे छूटे हुऐ मतदाताओं की सूचना तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्वीप गतिविधियों में तीव्रता लेकर आयें, सभी विभाग स्वीप गतिविधियों का समुचित डॉक्यूमेंटेशन करें। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग को युवा मतदाताओं को स्वीप गतिविधियेां के माध्यम से जागरूक करने, ईएलसी की गतिविधियां त्वरित करने के निर्देश दिये। उन्होेंने यूथ आइकन, दिव्यांग आइकन एवं महिला आइकन के माध्यम से संबंधित लक्षित समूहों के मध्य मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विभिन्न समूहों के आइकन से मतदाता जागरूकता हेतु शॉर्ट विडियोज बनवाकर प्रसारित किये जायें। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु सक्षम एप, आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत हेतु सी-विजन एप, मतदान केन्द्र की जानकारी हेतु बूथ एप, उमीदवार की जानकारी हेतु केवाईसी पोर्टल आदि के शॉर्ट विडियो बनवाकर प्रसारित करने के निर्देश दियें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि मतदान केन्द्रवार, नवीनतम सक्रिय यूथ अवेयनेस ग्रप के लिये बूथ लेवल अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, भू-अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, उचित मूल्य दुकानदार, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, साथिन, स्वंय सहायकता समूह के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप नोडल अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। अतः ऐसे मतदाताओं को लक्षित कर जागरूकता कार्यक्रम कर संचालित किये जाने चाहिये। उन्होंने सोशल मीडिया एवं टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष कुमार जाटव, विनोद कुमार मीणा, यशवंत सिंह मीणा, देवीसिंह सहित उपखण्ड अधिकारी रेखा मीणा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शीशराम यादव, उपनिदेशक आईसीडीएस भूपेश गर्ग, सहायक निदेशक समाजिक एंव न्याय अधिकारिता विभाग दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *