जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली सभी चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने विधानसभा आमचुनाव में नियुक्त सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर निर्देश दिये कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित समयावधि में कार्यों को पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ पूरा करें।जिला निर्वाचन अधिकारी बुधवार को कलैक्ट्रेट सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों की बैठक लेकर अब तक की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रकोष्ठ प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से गुणवत्ता के साथ पूरी की जायेें। उन्होंने प्रकोष्ठवार अब तक की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि एक दूसरे प्रकोष्ठ से सम्बन्धित कार्यों में आपसी संवाद बनाये रखकर विस्तृत प्लान के साथ कार्यों को मूर्त रूप दें। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए सभी विभागों को विभागीय वेबसाईट, प्रचार-प्रसार कार्यों, योजनाओं की जांच करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आचार संहिता की पालना के लिए प्रकोष्ठ आमजन से सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों, चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों की त्वरित जांच कर समय पर निस्तारण करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की पालना निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से कराते हुए आयोग की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षण प्रकोष्ठ को गुणवत्ता के साथ प्रशिक्षण प्रकोष्ठ आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों को सम्पूर्ण प्रक्रिया का समुचित प्रशिक्षण दिया जाये। पोस्टल बैलेट प्रबंधन हेतु समुचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाये। स्टोर प्रकोष्ठ को चुनाव प्रकोष्ठों के लिए सामग्री समय पर उपलब्ध कराने, मतदान दल गठन प्रकोष्ठ को सभी कार्मिकों का डाटा बेस तैयार कर चुनाव ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर बाल कृष्ण तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply