जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का दौरा, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शनिवार को मतदान केंद्रों का दौरा कर आवशयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर रैम्प,बिजली, पेयजल, फर्नीचर ,शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मतदान केंद्र बीलपुर- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक दल-बल के साथ महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल बीलपुर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र के प्रवेश द्वार पर खुली नाली के चलते मार्ग अवरुद्ध हो रखा था जिस पर जिला कलक्टर ने संस्था प्रधान को फटकार लगाई और आगामी चुनावों में दिव्यांग मतदाता निर्बाध रूप से मतदान केंद्र पर पहुँच सकें, इस उद्देश्य से तुरंत नाली को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने संस्था प्रधान को मतदान केन्द्रों को सूचना पट्ट को अद्यतन कराने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशीलता की दृष्टि से विद्यालय स्टाफ एवं आम लोगों से बात की।
मतदान केंद्र विपरपुर-मतदान केन्द्रों के निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विपरपुर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संस्था प्रधान को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के प्रबंध के निर्देश दिये एवं गाँव में संवेदनशीलता की दृष्टि से जाटव बस्ती में आमजनों से बात की। आमजनों ने निर्वाचन में किसी भी प्रकार की सुभेद्यता न होने के बारे में बताया।
मतदान केंद्र शेरपुर-मतदान केन्द्रों के निरीक्षण की कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय में उपस्थित छात्रों से पोषाहार एवं दुग्ध वितरण की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय के संस्था प्रधान राजेश शर्मा के सौजन्य से दिये जा रहे बैग एवं पोशाक छात्रों को वितरित किये। उन्होंने विद्यालय के कायाकल्प हेतु संस्था प्रधान की हौसला अफजाई की।
मतदान केंद्र कल्याणपुर-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैम्प की मरम्मत कराने सहित निर्वाचन हेतु सभी वयवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिये तथा विद्यालय के पास स्थित जर्जर खण्ड को सुरक्षा की दृष्टि से ध्वस्त कराने के निर्देश दिये।
मतदान केंद्र टांडा -जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुँचे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र को नवीन विद्यालय परिसर में शिफ्ट करने के साथ ही मतदान केंद्र पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन*
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टांडा में चल रहे बालिकाओं के आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने संस्था प्रधान को गरिमा हेल्पलाइन, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, साइबर हेल्पलाइन, पुलिस हेल्पलाइन तथा महिला आयोग हेल्पलाइन संबंधित सभी संपर्क सूत्र सूचना पट्ट पर लिखवाने के निर्देश दिए। इस दौरान बालिकाओं ने शिविर में सीखे गए आत्मरक्षा के गुरों का प्रदर्शन किया। जिला कलेक्टर ने कहा कि बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुण सीखना एक बुनियादी आवश्यकता है। इससे उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि संकट में कभी-कभी स्वयं के अलावा कोई भी बेहतर सहायता नहीं कर सकता अतः बालिकाएं विषम परिस्थितियों में साहसपूर्वक सामना कर सकें इसलिए आत्मरक्षा के गुर सीखना एक बुनियादी आवश्यकता बन जाती है। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदातओं के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सीओ मनोज कुमार गुप्ता, तहसीलदार मनियां सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply