DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा

धौलपुर।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र बाड़ी के मतदान केंद्रों का दौरा कर आवशयक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर जाकर वल्नरेबल पोकेट्स पर ग्रामीणों से बात कर व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मझउआ स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। मतदान केंद्र पर रैम्प की मरम्मत एवं टॉयलेट पर महिला पुरुषों हेतु पृथक साइनेज करने हेतु कहा। इसके पश्चात वल्नरेबल पॉकेट पर जाकर मोहल्ले के लोगों से बात करते हुए शतायु मतदाता अजमेर सिंह के पास पहुँचे। उन्होंने वृद्ध से मतदान हेतु जा सकने में सक्षमता के बारे में पूछा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें होम वोटिंग की सुविधा के बारे में भी अवगत कराया। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।मतदान केन्द्रों के निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकरौंदा पुरा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर रैम्प दुरुस्त कराने हेतु कहा। गाँव में संवेदनशीलता की दृष्टि से आम जनों से बात की। आमजनों ने निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या नही होना बताया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूजरपुरा स्थित मतदान केंद्र पर भी रैम्प दुरुस्त कराने हेतु कहा।मतदान केन्द्रों के निरीक्षण की कड़ी में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़ी सुक्खा स्थित मतदान दो केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। मतदान केंद्र पर दरवाजा ठीक कराने एवं परिसर की सफाई के निर्देश दिये।
यहां भी संवेदनशीलता की दृष्टि से जाटव बस्ती के लोगों से बात की। ग्रामीणों ने निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या नही होना बताया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालौनी एवं सौंहा, रूपसपुर का निरीक्षण करते वक़्त 80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक सुविधाएं प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआखेडा स्थित मतदान केंद्र पर सीबीईओ को रैम्प ठीक कराने के निर्देश दिये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरा उलावटी पर छाया इत्यादि का प्रबंध हेतु निर्देश दिये।
कंचनपुर पुलिस थाने में की अधिकारियों के साथ बैठक
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कंचनपुर थाना पहुंच कर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से निर्वाचन के संबंध में चर्चा की। जिला कलक्टर ने अति संवेदनशील मतदान केंद्रों के बारे में विचार विमर्श किया। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक,ब थाना प्रभारी को संयुक्त रूप से अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि लोगो से वार्ता कर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील करें। जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को असामाजिक तत्वों को पाबंद करने के निर्देश दिए।
बाड़ी शहर में किया फ्लैगमार्च
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मय जाब्ते बाड़ी शहर में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने मय जाब्ते शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान का संदेश आमजन को दिया।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदातओं के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी बाड़ी यसवंत मीणा, सहित प्रशासन तथा पुलिस अधिकारी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *