DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया अन्तर्राज्यीय सागरपाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण

District Election Officer and Superintendent of Police inspected interstate Sagarpada check post

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया अन्तर्राज्यीय सागरपाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण

धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार द्वारा गुरूवार को सागरपाडा अन्तर्राज्यीय चैक पोस्ट का निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाहनों की आवाजाही एवं किसी भी गतिविधि पर चौकस निगरानी के निर्देश दिये गये।जिले में शांतिपूर्ण तरीके से और भयमुक्त चुनाव करवाने को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। जिले भर में जगह-जगह नाकाबंदी और सख्त की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने सागरपाडा चैक पोस्ट पर प्रत्येक गतिविधि चौकस नजर हेतु निर्देश दिये। जिले में आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग के साथ-साथ कागजों की जांच की जा रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व चुनाव के दौरान जिले में माहौल खराब न कर दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सागरपाडा चैकपोस्ट से पडोसी राज्य मध्यप्रदेश की सीमा लगती है। विधानसभा चुनाव में अन्य निकटवर्ती राज्य से आचार संहिता के उल्लंघन करने वाली वस्तुओं के आने की संभावना है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर सख्त निगरानी के निर्देश दिये।
जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नाकों के निरीक्षण के दौरान सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है। उनके कागज भी चेक किए गए। इसके साथ ही संदिग्ध लगने वाली गाड़ियों को साईड में खड़ी करवाकर उसको अंदर से पूरा जांचा जा रहा है। ताकि किसी भी प्रकार के हथियार, मादक पदार्थ आदि को पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यही है कि चुनाव शांति से सम्पन्न हो। किसी भी तरह के असामाजिक तत्त्वों पर रोक लगाई जा सके और लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सके। चुनावों को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *