जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान केन्द्रों के निरीक्षण का सिलसिला जारी संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
धौलपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल और जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पिछले कई दिनों से क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों का जायजा ले रहें हैं। इसी क्रम में उन्होंने रविवार को मय जाब्ते धौलपुर शहर एवं राजखेडा मार्ग के क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों का दौरा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ से निर्वाचन नामावली में अद्यतन किये गये फॉर्म 6,7,8 की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी बीएलओ को 1 अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्तियों से फॉर्म 6 भरवाने, 80 वर्ष से अधिक उम्र के, दिव्यांग मतदाताओं के नाम चिह्नित करने के निर्देश दिये। साथ ही मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पेयजल, फर्नीचर,शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान सबसे पहले महिला विद्या मन्दिर इटायपाड़ा परिसर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर रैम्प की ढाल एवं टॉयलेट को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएलओ को मतदान कक्ष के बाहर साइनेज की व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिये। इसके पश्चात उन्होंने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम तलाशी स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण कर मतदान केन्द्र की चारदीवारी ठीक कराने के निर्देश दिये। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिटी कोतवाली किरी परिसर स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पर मतदान केन्द्र की खिडकी एवं रैम्प की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। राजकीय प्राथमिक महदपुर का निरीक्षण करने पर उन्होंने फॉर्म 6,7,8 के कार्य के बारे मे जाकरी एवं दिव्यांग एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं को चिन्हित करने के निर्देश दिये। वहीं ऋषि गालव उच्च माध्यमिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण करने पर सभी व्यवस्थाएं दुरस्त पाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने भय मुक्त और निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।मतदान केन्द्रों के निरीक्षण क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडा स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केंद्र पर आवश्यक व्यस्थाएं सुनिश्चित कराने एवं बीएलओ कार्य में प्रगति के बारे में जानकारी ली। इसके बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाटौली स्थित 120 एवं 121 संख्या मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने पर फॉर्म 6 भरने के कार्य में तीव्रता लाने एवं दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण के निर्देश दिये। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कासिमपुर का निरीक्षण करने पर बीएलओं कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली एंव मतदान केन्द्र की दीवार को ठीक कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संवेदनशीलता की दृष्टि से गाँव के लोगों से बात की। ग्रामवासियों ने निर्वाचन में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना बताया। इसके बाद उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सादिकपुर स्थित मतदान केंद्रों संख्या 126 व 127 का निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ बीएलओ से बात कर आवश्यक जानकारी ली।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बीएलओ ठाकुरदास की सराहना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने महात्मा गाँधी अंग्रजी माध्यम विद्यालय बरैहमोरी स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण करते वक़्त वहाँ मौजूद बीएलओ की से बात की। मतदान केंद्र पर समुचित साइनेज की व्यवस्था पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ ठाकुरदास की सराहना की।
मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक मतदान बूथ पर दिव्यांग, बुजुर्ग मतदातओं के लिए भी रैम्प और व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अलग से जाब्ता लगाया जायेगा। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी मनीष कुमार जाटव सहित प्रशासन तथा पुलिस के अधिकारी साथ रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply