DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में बोले जिला कलक्टर

धौलपुर। शांति एवं अहिंसा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशों की अनुपालना में दो दिवसीय जिला स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शनिवार को ग्रामीण उद्यम शाला बिजौली में हुआ। प्रशिक्षण शिविर में जिलेभर के सभी ब्लॉकों से चयनित गांधीवादी कार्यकर्ताओ व आमजन ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि गांधी दर्शन एवं विचार सदैव प्रासंगिक रहेगें। उन्होनें कहा कि गांधी के सत्य, एवं अहिंसा के सिंद्धातों भारत ही नहीं पुरा विश्व अनुसरण कर रहा है। गांधी जी के विचारों को जीवन में हर व्यक्ति को आत्मसात करना चाहिए। उन्होनें गांधी के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में कोई भी व्यक्ति गैर कानूनी कार्य ना करे। जीव हत्या ना करे सभी सौहार्द पूर्ण वातावरण में समाज में रहे। उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से कहा की अवैद्य रूप से चंबल नदी से रेता, बजरी निकासी से घड़ियाल, मगरमच्छ, कछुए आदि जीव जंतुओं की हत्यायें होती हैं, इन अवैध कार्य को छोड़कर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, इंदिरा रसोई योजना का लाभ ले। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार मनरेगा के अंतर्गत 100 दिवस के कार्य के बाद 25 दिवस का अतिरिक्त कार्य भी दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु 10 करोड़ तक का ऋण कम ब्याज दर पर उपलब्ध रहता है।

उन्होंने सभी से आग्रह किया गया कि अवैध रेता बजरी खनन एवं अन्य गैरकानूनी कार्य को छोड़कर लोग स्वरोजगार एवं अन्य रोजगार के संसाधनों से जुड़े। शिविर में मुख्य प्रशिक्षक गांधी आश्रम वर्धा के मनोज ठाकरे ने कहा कि सत्याग्रह के बिना दुनिया का कोई लोकतंत्र नहीं चल सकता। उन्होंने सत्याग्रह दर्शन एवं बुनियादी सिद्धांतों के संबंध में वार्ता देते हुए कहा कि सत्य, अहिंसा एवं प्रेरणा सत्याग्रह के तत्व है। सत्य शाश्वत एवं सर्वभौम है जबकि अहिंसा वीर, साहसी एवं यौद्धाओं का गुण है। व्यक्ति के मन, चित्त एवं आत्मा को अहिंसा से ही जीता जा सकता है। शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी राम भक्त के साथ राजनैतिक, नैतिक एवं आध्यात्मिक नायक थे। उन्होंने भी आमजन से गैर कानूनी कार्यों ,चंबल रेता ,बजरी चोरी से दूर रहने का आव्हान किया। समारोह में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर, गांधी दर्शन समिति के धर्मेंद्र शर्मा, महर कटारिया, हिमांशु कुमार ने भी विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के प्रिय भजन ‘ रधुपति राधव राजा राम तथा साबरमती के संत तुने कर दिया कमाल’ का गायन तथा गांधी जी पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओ की जानकारी दी गई। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को, जिला दर्शन पुस्तिका, जनघोषणा पत्र, फ्लैगशिप योजनाओ, सूजस एवं अन्य साहित्य का वितरण किया गया। शिविर में उपखंड अधिकारी धौलपुर अनूप सिंह, उपखंड अधिकारी बाड़ी गिरधर सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं जिले के सभी उपखण्डों की ग्राम पंचायतों से गांधीवादी विचारक व आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *