जिला कलक्टर ने किया निनोखर और उमरारा में किया शिविर का अवलोकन
धौलपुर।आमजन को राहत देने के लिए राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर महंगाई राहत और प्रशासन गावों के संग शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में अधिकतम पंजीयन करा आमजन को अधिकतम लाभ सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने उपखंड धौलपुर और सैंपऊ में शिविरों का निरीक्षण किया।जिला कलक्टर ने पंचायत समिति धौलपुर की ग्राम पंचायत निनोखर में निरीक्षण के दौरान निशुल्क गैस सिलेंडर योजना के लाभार्थियों को एलपीजी आईडी उपलब्ध करवाने हेतु जिला रसद अधिकारी को निर्देश दिए। नए विद्युत कनेक्शन की फाइलों का निपटारा करने हेतु अधीक्षण अभियंता विद्युत को निर्देश दिए। उन्होंने गंगादासपुरा और निसोरे का पुरा में नवीन आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने की मांग पर उपनिदेशक बाल विकास भूपेश गर्ग को तत्काल प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने आशा सहयोगिनी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से राहत शिविरों में पंजीयन से वंचित लोगों को शिविर में आने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होने लाभार्थियों से संवाद किया तथा लाभार्थी रेशो देवी तथा द्रोपदी देवी को आठ – आठ व मुन्नी देवी सात योजनाओं के गारंटी कार्ड का वितरण किया। इसी प्रकार पंचायत समिति सैंपऊ की ग्राम पंचायत उमरारा में प्रशासन गांवों के संग और महंगाई राहत कैंप के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ शिविरों में गर्मी के दौरान आमजन के लिए पर्याप्त छाया और पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की हेल्प डेस्क पर ही लाभार्थी को जॉब कार्ड नंबर और एलपीजी आईडी उपलब्ध करवाए ताकि लाभार्थी को पंजीयन काउंटर पर असुविधा ना हो। जिला कलक्टर ने सभी वंचित परिवारों को शिविर के दौरान लाभान्वित करने को कहा तथा सभी ग्रामीणों से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा की राज्य सरकार द्वारा दस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए महंगाई राहत शिविर लगाए जा रहे है शिविर 30 जून तक लगेंगे। जिले में 40 स्थायी तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी वार्ड क्षेत्रों में 6 -6 अस्थायी शिविर लगाए जा रहे है। आमजन इन शिविरों में पंजीकरण करवा कर लाभ उठा सकते है। जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शिविर में आने वाले लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी से अवगत करवाने के निर्देश दिए। आमजन को अधिकतम लाभान्वित करने हेतु हेल्प डेस्क को प्रभावी रूप से कार्य करने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह, तहसीलदार धर्म सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply