जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षणअधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने हेतु शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन के शिविरों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।जिले के नागरिक भारी संख्या में इन शिविरों में आकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल लगातार महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। जिला कलक्टर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आमजन से यह भी समझाइश कर रहे हैं कि वे धैर्य पूर्वक एवं टोकन अनुसार अपनी बारी के अनुसार ही कैम्पस में रजिस्ट्रेशन कराएं। इसी क्रम में शनिवार को उपखंड धौलपुर के पंचायत समिति परिसर, तहसील तहसील परिसर मनियां, उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां, राजाखेड़ा उपखंड के उप तहसील मरैना, नगर पालिका राजाखेड़ा, पंचायत समिति परिसर में लगे महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि महंगाई राहत कैंप में नागरिकों को कोई परेशानी ना हो एवं उनका त्वरित पंजीकरण होकर समुचित लाभ मिल सके।
जिला कलक्टर ने दिखाई संवेदनशीलता-
शिविरों के निरीक्षण के दौरान जब जिला कलक्टर तहसील परिसर में लगे महंगाई राहत कैंप में पहुंचे तो वहां कुछ बुजुर्ग लाइन में पीछे खड़े हुए दिखाई दिए। इस पर जिला कलक्टर ने
संवेदनशीलता दिखाते हुए उनकी अलग कतार लगवा कर प्रथमिकता से पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आम जन भी नैतिकता दिखाते हुए बुजुर्ग ,और दिव्यांग जन को पंक्ति में आगे स्थान दे। जिससे उन्हें किस प्रकार की तकलीफ न हो।
इन स्थानों पर लगेंगे 1 व 2 मई को में ग्रामीण क्षेत्र में शिविर-
ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैंप भी लगाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत 1 व 2 मई को उपखण्ड धौलपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र तगावली, उपखण्ड बाडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र वरपुरा, उपखण्ड बसेड़ी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बागथर, उपखण्ड राजाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीलपुरा, उपखण्ड सैंपऊ के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मढ़ाकाकौली तथा उपखण्ड सरमथुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र बरौली में कैंप का आयेजन किया जायेगा। इसके साथ साथ जिले में स्थायी कैंप भी निरंतर रूप से कार्य कर रहे है। परिवार का कोई भी सदस्य इन स्थायी कैैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
इन स्थानों पर लगेंगे 1 व 2 मई को शहरी क्षेत्र में शिविर-
प्रशासन शहरों के संग अभियान तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैैंप 1 व 2 मई को बाडी उपखण्ड में हथिया पौर स्कूल वार्ड न. 20 उपखण्ड बसेडी मे बाबू महाराज के थान के पास गढी फकीरा, उपखण्ड धौलपुर में 1 व 2 मई को सिटी जुबली हॉल पुस्तकालय में, उपखण्ड राजाखेड़ा में 1 व 2 मई को कुन्द कुन्द विद्यालय, उपखण्ड सरमथुरा में 1 व 2 मई को आदर्श विद्याा मन्दिर पर कैंप लगाया जायेगा।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply