जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण
राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने हेतु शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन के शिविरों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के नागरिक भारी संख्या में इन शिविरों में आकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल लगातार महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। जिला कलक्टर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आमजन से यह भी समझाइश कर रहे हैं कि वे धैर्य पूर्वक एवं टोकन अनुसार अपनी बारी के अनुसार ही कैम्पस में रजिस्ट्रेशन कराएं। इसी क्रम में गुरुवार को पंचायत समिति सैंपऊ की ग्राम पंचायत टहरी स्थित महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके समाधान हेतु जिला कलक्टर ने निर्देश दिए। कृष्ण कुमार ने खराब हैंडपम्प की समस्या बताई तो उन्होने उसे दुरस्त कराने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने जब राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टहरी में जीव विज्ञान का अध्यापक ना होने का मामला बताया तो उन्होंने विद्यालय में शिक्षक नियुक्त किए जाने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि महंगाई राहत कैंप में नागरिकों को कोई परेशानी ना हो एवं उनका त्वरित पंजीकरण होकर समुचित लाभ मिल सके।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply