जिला कलक्टर ने महंगाई राहत शिविरों का किया निरीक्षण
धौलपुर। राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने हेतु शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन के शिविरों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।जिले के नागरिक भारी संख्या में इन शिविरों में आकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल लगातार महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। जिला कलक्टर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आमजन से यह भी समझाइश कर रहे हैं कि वे धैर्य पूर्वक एवं टोकन अनुसार अपनी बारी के अनुसार ही कैम्पस में रजिस्ट्रेशन कराएं। इसी क्रम में बुधवार को धौलपुर के कार्यालय अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग, भारतीय आदर्श विद्या मंदिर, हाऊसिंग बोर्ड, संस्कृत शिक्षा विद्यालय, महाराणा विद्यालय, क्रय विक्रय केंद्र, तहसील कार्यालय में लगे महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि महंगाई राहत कैंप में नागरिकों को कोई परेशानी ना हो एवं उनका त्वरित पंजीकरण होकर समुचित लाभ मिल सके।
500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना का गारंटी कार्ड दिला जरीना को डीएम ने हाथों हाथ दिलाई राहत
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल प्रतिदिन महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण कर रहे हैं। ऐसे में जब भी कोई व्यक्ति निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर को अपनी समस्या बताता है तो वे हाथों हाथ उसका समाधान कराते हैं। बुधवार को धौलपुर मुख्यालय स्थित महाराणा विद्यालय के महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर को जब जरीना बानो ने अपनी समस्या से अवगत कराया। हुआ यूँ कि जरीना बानो पहले तीन योजनाओं हेतु महंगाई राहत कैंप में पंजीकरण करा चुकी थीं, किंतु जब वे 500 रुपये में गैस सिलेंडर योजना का लाभार्थी कार्ड प्रिंट करवा रहीं थीं तो वह किसी तकनीकी बाधा के कारण नहीं हो रहा था यद्यपि उनका पंजीकरण हो चुका था। जरीना चिंतित थीं कि उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा अथवा नहीं, तो उन्होंने उच्च स्तर पर बात कर एसीपी लोकेश शाक्यवाल से समाधान करवाया और उनकी लाभार्थी रसीद की पीडीएफ मँगवाकर उसे मुद्रित कर, महंगाई राहत गारंटी कार्ड प्रदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कोई भी पात्र व्यक्ति महंगाई रात कैंप शिविर में मिल रही योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को कैंप के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply