जिला कलक्टर ने किया महंगाई राहत कैंप हिनौता का निरीक्षण
धौलपुर।राज्य सरकार द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने हेतु शिविर लगाए जा रहे है। शिविरों में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। आमजन के शिविरों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले के नागरिक भारी संख्या में इन शिविरों में आकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे है। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल लगातार महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। जिला कलक्टर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर आमजन से यह भी समझाइश कर रहे हैं कि वे धैर्य पूर्वक एवं टोकन अनुसार अपनी बारी के अनुसार ही कैम्पस में रजिस्ट्रेशन कराएं। इसी क्रम में उन्होंने गुरुवार को उपखंड धौलपुर के हिनौता में लगे महंगाई राहत शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये। जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि महंगाई राहत कैंप में नागरिकों को कोई परेशानी ना हो एवं उनका त्वरित पंजीकरण होकर समुचित लाभ मिल सके।
प्रशासन शहरों के संग में अभियान में अब तक दिए 4 हजार 896 पट्टे
प्रशासन शहरों के संग शिविर अभियान के तहत वार्डो में आयोजित किए जाने वाले शिविरों में कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं के अन्तर्गत जारी पट्टे के अंतर्गत 5 हजार 556 प्रकरण प्राप्त हुए उनमें से 5 हजार 491 का निस्तारण कर दिया गया। 69 ए के जारी पट्टे के 4 हजार 958 प्रकरण प्राप्त हुए उनमें से 4 हजार 896 का निस्तारण कर दिया गया। स्टेट ग्रांट एक्ट के अन्तर्गत पत्रा जारी पट्टे के 1 हजार 374 प्रकरण प्राप्त हुए उनमें से 1 हजार 373 का निस्ताण कर दिया गया। इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत के 3 हजार 232 प्रकरण हुए उनमें से 2 हजार 566 का निस्तारण कर दिया है। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाना एवं जन्म-मृत्यु पंजीयन हेतु 4704 आवेदन प्राप्त हुए जिनको वितरण करवा दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत 203 आवेदन एवं पालनहार योजना के 203 आवेदनों को निस्तारित किया गया।
212 खातों का हुआ आपसी सहमति से विभाजन
प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा कई योजनाओं मेें लोगों को लाभान्वित किया गया है। 1 हजार 877 राजस्व खातों को शुव्द्धिकरण, 212 खातों को आपसी सहमति से विभाजन, 1811 नामांतरण खोले गए, 2 हजार 137 जाति,मूल,हैसियत प्रमाण पत्रा जारी किए गए, 2 हजार 381 राजस्व रिपोर्ट प्रतिलिपियां वितरित की गई, 139 नवीन जॉब कार्ड जारी, 136 हैंडपंप मरम्मत, 906 मृदा स्वास्थ्य कार्डो का वितरण, 259 पेंशन आवेदन स्वीकृत, 70 आवेदन पालनहार एवं 4 कन्यादान योजना के आवेदन स्वीकृत, 5249 लोगों को उपचारित किया गया, 7 हजार 952 उपचारित पशु एवं 873 का टीकाकरण, 11010.81 हेक्टेयर वनभूमियों का अमलदरामद, 68 विशेष योग्यजनों को रोडवेज पास जारी किए गए।
अब तक हुआ 6 लाख 96 हजार 270 कार्डो का वितरण
राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश भर में मंहगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। मंहगाई राहत शिविरों में धौलपुर के आमजन विशेष उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं जिले में गुरूवार तक 47.5 प्रतिशत से अधिक परिवार मंहगाई राहत शिविरों में पंजीकरण करा चुके हैं मंहगाई राहत कैंपों के अंतर्गत अभी तक जिले में 1 लाख 55 हजार 1 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया। 10 कल्याणकारी योजनाओं में अब तक जिले में 6 लाख 96 हजार 270 कार्डो का वितरण किया गया हैं।योजनाओं में मिला लाभ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 1 लाख 30 हजार 121 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1 लाख 30 हजार 121 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 1 लाख 30 हजार 121 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1 लाख 30 हजार 121 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए 72 हजार 826 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 72 हजार 826 कार्ड वितरित किए गए।मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना के लिए 57 हजार 455 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 57 हजार 455 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 3 हजार 368 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 3 हजार 368 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री फूड पैकेट योजना के लिए 1 लाख 11 हजार 442 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 1 लाख 11 हजार 442 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 81 हजार 464 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 81 हजार 464 कार्ड वितरित किए गए।
मुख्यमंत्री सुरक्षा पेंशन योजना के लिए 57 हजार 379 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 57 हजार 379 कार्ड वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 43 हजार 295 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 43 हजार 295 कार्ड वितरित किए गए। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 8 हजार 799 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया, साथ ही 8 हजार 799 कार्ड वितरित किए गए।
12 व 13 मई को लगेंगे इन ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर
ग्राम पंचायत स्तर पर दो दिवस के लिए प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैंप भी लगाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत 12 व 13 मई को उपखण्ड धौलपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र नैनोखर, उपखण्ड बाडी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र वहादुरपुर, उपखण्ड बसेड़ी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र ताजपुरा, उपखण्ड राजाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यविक विद्यालय खुडिला, उपखण्ड सैंपऊ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उमरारा का पुरा तथा उपखण्ड सरमथुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पबेनी में कैंप का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ साथ जिले में स्थायी कैंप भी निरंतर रूप से कार्य कर रहे है। परिवार का कोई भी सदस्य इन स्थायी कैैंप में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
12 व 13 मई को इन शहरी क्षेत्रों में लगेंगे शिविर
प्रशासन शहरों के संग अभियान तथा अस्थायी मंहगाई राहत कैैंप 12 व 13 मई को बाड़ी उपखण्ड के वार्ड संख्या 16 के गुलाब बाग की बगीची वार्ड न.15 में, उपखण्ड बसेडी में धर्मशाला जाटव बस्ती नयावास, उपखण्ड धौलपुर में 12 मई को अम्बेडकर भवन सागरपाड़ा में, उपखण्ड राजाखेड़ा में 12 मई को एस आर एकेडमी में तथा उपखण्ड सरमथुरा में पशु हॉस्पीटल सरमथुरा पर कैंप लगाया जायेगा।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply