जिला कलक्टर ने किया राजीविका की महिलाओं द्वारा संचालित दीदी कैन्टीन का शुभारंभ
धौलपुर।स्वयं सहायता समूह राजीविका की महिलाओं द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित की जाने वाली दीदी कैन्टीन का उद्घाटन जिला कलक्टर के द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबन्धक सीमा कुमारी एवं कलेक्ट्रेट एवं राजीविका अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार कैन्टीन का संचालन राजीविका की महिलाओं के द्वारा किया जायेगा इससे महिलाओं की आय में वृद्वि होगी एवं आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply