मंहगाई राहत कैंप के सुचारू संचालन हेतु जिला कलक्टर कर रहे स्वयं निगरानी
धौलपुर। जिले में 24 अप्रैल से महंगाई राहत कैंपों का सफल आगाज हुआ है। इन कैम्पस में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। नागरिक समाज इस कदर प्रभावित है कि उनका विशेष उत्साह इन कैम्पस में देखने को मिल रहा है। जिले में कैंप संचालन के पहले दिन ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी को देखते हुए जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कैंप व्यवस्थित रूप से चलते रहे एवं नागरिकों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो। वे स्वयं जाकर महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण कर रहे हैं एवं आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं। जिला कलेक्टर नागरिक समाज से यह भी समझाइश कर रहे हैं कि वे धैर्य पूर्वक एवं टोकन अनुसार अपनी बारी के अनुसार ही कैम्पस में रजिस्ट्रेशन कराएं। उन्होंने कल पंचगाव स्थित मंहगाई राहत कैंप, सैंपऊ उपखण्ड कार्यालय स्थित मंहगाई राहत कैंप एवं सैंपऊ पंचायत समिति के ग्राम दौनारी में संचालित दो महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया तथा कैंप के सफल संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं भली-भांति प्रबंधित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कैंप संचालकों को यह निर्देश दिये कि लाभार्थियों को टोकन के अनुसार उनकी बारी आने पर पंजीकरण हेतु बुलाया जावे एवं कैम्पस पर छाया एवं पानी के समुचित प्रबंधन किया जाये। यह इस बात का परिचायक है कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि महंगाई राहत कैंप में नागरिकों को कोई परेशानी ना हो एवं उनका त्वरित पंजीकरण हो। जिले में सभी महंगाई राहत कैंप सुचारू रूप से चल रहे हैं, अभी तक कहीं भी कोई अव्यवस्था सामने नहीं आई है यद्यपि जिला प्रशासन और अधिक मुस्तैद होकर महंगाई राहत कैंप के सफल संचालन हेतु एड़ी चोटी का प्रयास कर रहा है और नागरिकों को इन कैम्पस में बेहतर सुविधाएं दिलाने हेतु लगातार कुशल प्रबंधन कर रहा है।गाड़िया लुहार परिवारों को डीएम ने हाथों हाथ दिलाई राहत
सैपऊ उपखंड मुख्यालय के महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को गाड़ियां लुहारों के परिवारों ने समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर ने समाज कल्याण अधिकारी समेत तमाम अधिकारियों से वार्ता कर गाड़ियां लुहारों के परिवारों की आवास, पेंशन एवं गेहूं की समस्या से राहत दिलाई। इसके साथ ही अन्य लाभार्थियों को कलेक्टर ने हाथों से प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा समाज का कोई भी पात्रा व्यक्ति महंगाई रात कैंप शिविर में मिल रही योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को कैंप के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा।
कोताही नहीं होगी बर्दाश्त-
जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि महंगाई राहत कैंप के माध्यम से समाज के पात्र व्यक्ति को लाभ मिलना चाहिए। लिहाजा अधिकारी और कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ काम करें। कैंप में आने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों और कर्मचारियों की कोताही किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply