DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिला कलक्टर ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया संस्थाओं का औचक निरीक्षण

धौलपुर।जिला कलक्टर ने बसेडी उपखण्ड के नवीन पोखर निर्माण कार्य पीपलीपुरा के मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। मनरेगा कार्य स्थल पर कई अनियमितताएं पाई गई। मौंके पर टास्क के अनुसार काम नहीं होना एवं समुचित दर से प्रगति नहीं होना पाया गया। वहीं कार्य स्थल पर साठ वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध जनों कों अन्य व्यक्तियों के एवज में लगा रखा था जिस पर जिला कलक्टर ने उपखण्ड अधिकारी बसेडी को काम को बन्द कराने, मैट को तुरन्त प्रभाव से हटाने एवं जेटीऐ, पंचायत सेक्रेटरी, कनिष्ट लिपिक के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुरा का निरीक्षण

अगले क्रम में जिला कलक्टर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपरीपुरा का निरीक्षण किया। विद्यालय में रजिस्टर में दर्ज 125 बच्चों में से 101 बच्चें उपस्थित पाये गये। विद्यालय में मिडे मील एवं दुग्ध वितरण सही प्रकार से होना पाया गया एवं विद्यालय में उपस्थित सभी छात्रा यूनिफॉर्म में पाये गये। विद्यालय कर्मचारियों में से 3 का अवकाश पर जाना बताया गया पर उनकी ऑनलाईन ऐन्ट्री शाला दर्पण पोर्टल पर दर्ज नहीं पाई गई। जिला कलक्टर ने आकस्मिक अवकाश का पोर्टल पर त्वरित इन्द्राज कराया जाना सुनिश्चि करने के निर्देश दिये। विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया जिस पर विद्यालय में समुचित सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये।इसके बाद जिला कलक्टर ने तहसील कार्यालय बसेडी का निरीक्षण किया।वहां रजिस्ट्री का ऑनलाईन नामांतरण नहीं होना पाया गया। जिस पर जिला कलक्टर ने तहसीलदार पर नाराजगी व्यक्त की एवं तहसीलदार के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। तहसील भवन में साफ-सफाई का अभाव पाया गया जिस पर समुचित सफाई व्यवस्था के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान बसेडी- सैपऊ रोड़ जटपुरा के पास अत्यधिक खराब अवस्था में पाया गया जिस पर जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को दूरभाष पर सड़क दुरूस्त कराने के निर्देश दिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *