सामाजिक सुरक्षा पेंशन सत्यापन मामलों का एक माह के भीतर करें निस्तारण – जिला कलक्टरसाप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
धौलपुर।मानसून पूर्व तैयारियों, बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं सहित अन्य बिंदुओ को लेकर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मानसून पूर्व तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ की रोकथाम के लिए पूर्व से ही समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर लें।सभी अधिकारी अपने विभाग से संबद्ध संसाधनों का पूर्व प्रबंध करना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी विभागों में क्रियाशील कन्ट्रोल रूम के सचारू रूप से संचालन के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि बारिश को देखते हुए समस्त विभागीय अधिकारी अपने अधीन आने वाले भवनों के हालात का सर्वेक्षण करवाना सुनिश्चित करे। यदि इनमे से किसी भवन की मरम्मत कराने की आवश्यकता हो तो यथा समय मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सावन के माह में कावड़ यात्रा चल रही है। कावड़ियो के हाइवे पर चलने से दुर्घटना का खतरा रहता है। उनको हाइवे पर चलने के बजाय हाइवे से नीचे चलने के लिए जागरूक करे। इसके लिए परिवहन विभाग को जगह जगह संकेतक लगवाने के निर्देश दिए। चिकित्सा विभाग को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए। ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियो को मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा यह संज्ञान में आया है की खुला दूध बेचने वाले दूधिए ग्रामीण क्षेत्रों से सस्ते दाम पर दूध खरीदते है। ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए इसमें विभिन्न प्रकार की मिलावट करते है। उन्होंने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत इन दूध के सैंपल लेने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर में बिना पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहे नर्सिंग होम्स पर त्वरित कार्यवाही कर बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल पर लंबित समस्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पेंशनर्स के सत्यापन से लंबित मामलों का एक माह में निस्तारण करने के निर्देश दिए। वन विभाग के अधिकारीयों को जिले में दिए गए लक्ष्य के अनुरूप पौधारोपण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कांसवा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply