DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

परिवादों का समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ करें निस्तारण – जिला कलक्टर

परिवादों का समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ करें निस्तारण - जिला कलक्टर

परिवादों का समयबद्ध और संवेदनशीलता के साथ करें निस्तारण – जिला कलक्टर

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

धौलपुर।माह के द्वितीय गुरुवार को होने वाली उपखंड स्तरीय जनसुनवाई पंचायत समिति भवन राजाखेडा में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि परिवादियों द्वारा दर्ज किए गए परिवादों का संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान कुल 26 परिवाद प्राप्त हुए। उन्होंने परिवादी महावीर प्रसाद द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण हटाने का परिवाद दिया गया। जिस पर जिला कलक्टर के त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। राजेंद्र सिंह के बिजली के ढीले तारों को दुरुस्त करवाने का परिवाद दर्ज किया जिस पर जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रेवेंद्र सिंह के राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन करवाने के निर्देश दिए। मुंशीलाल का जमीन मुआवजा दिलवाने संबंधी परिवाद का निस्तारण करने के निर्देश दिए।जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। सचिन द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्रा बनवाने का परिवाद दिया जिस पर जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार समुचित कार्यवाही के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई दौरान उपखंड अधिकारी देवी सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा, सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *