राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में आयोजित किया गया डायमंड जुबिली समारोह का समापन
धौलपुर।राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर में आयोजित किया गया डायमंड जुबली समापन समारोह विगत दिवस मंगलवार को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर किया गया । यह समारोह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में को होना था परन्तु धौलपुर के ख़राब मोसम की वजह से विद्यालय में आना स्थागित हो गया । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की जगह डायमंड जुबिली का समापन समारोह का कार्यक्रम ब्रिगेडियर संजीव कुमार डिप्टी जी. ओ. सी. की अगुवाई में आयोजित किया गया । ज्ञात हो कि राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर ने गत वर्ष अपना डायमंड जुबिली वर्ष मनाया, और दिनांक 12 सितम्बर 2023 को इस वर्ष का समापन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया I यहां ब्रिगेडियर का प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टी पी व समस्त स्टाफ द्वारा विद्यालय के अकादमिक ब्लाक में मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय की प्रथम गर्ल्स कैडेट्स के बैच द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया I
मुख्य अतिथि के कर कमलो द्वारा डायमंड जुबली ट्राफी का अनावरण किया। अंत में प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भैट किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम , गतिविधियों की झांकियां प्रस्तुत की गई। इस दौरान मुख्यअतिथि ने विधालय के स्टाफ और छात्रो के साथ बातचीत की गई। उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्र करने और विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता का नाम का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में उन्होंने कहा सभी राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल अपने छात्रों को शैक्षणिक एवं व्यक्तिगत रूप से उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कब तक राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल देश के निर्माण में लगातार अपना योगदान देते आए हैं।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply