धौलपुर: अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार, वारदात की फिराक में था
धौलपुर। निहालगंज थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को देसी कट्टे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
रेलवे पुलिया के पास से हुई गिरफ्तारी
निहालगंज थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस टीम को सूचना मिली कि दमापुर पुलिया के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना पर एएसआई भरत सिंह, कॉन्स्टेबल हंसराम और दुष्यंत सिंह की टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने मौके से बच्चू सिंह (24) पुत्र वीरी सिंह कुशवाह, निवासी दूं का पुरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 315 बोर का देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था।
आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बच्चू सिंह से हथियारों की खरीद-फरोख्त और अन्य नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
हमसे जुड़ें
धौलपुर और आसपास की सभी बड़ी खबरों के लिए हमें Instagram, Facebook, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।
ताज़ा खबरें अपने व्हाट्सएप पर सीधे पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr।
Leave a Reply