विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिल व ट्रांसपोर्ट वाउचर का लाभ मिल रहा है: जिला कलेक्टर
Dholpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जयपुर के कॉमर्स कॉलेज में आयोजित सरस्वती वंदन, युवा संवाद एवं मेगा अभिभावक-शिक्षक बैठक (PTM) में वर्चुअल रूप से शिरकत की।
बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के पावन अवसर पर धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में भी सरस्वती वंदन, युवा विद्यार्थी संवाद एवं मेगा पीटीएम का वर्चुअल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. ने की, जबकि भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
🔹 छात्राओं को सांकेतिक रूप से साइकिल वितरण
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी.टी. ने राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत छात्राओं को सांकेतिक रूप से साइकिल प्रदान की।
🔹 जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ
अपने संबोधन में जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। इनमें निशुल्क साइकिल वितरण, ट्रांसपोर्ट वाउचर तथा डीबीटी के माध्यम से सहायता राशि शामिल है।
उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सरस्वती वंदन और कृष्ण भोग का आयोजन तथा निपुण मेला बच्चों की पठन, लेखन और गणना क्षमता को निखारने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।
🔹 शिक्षा अधिकारियों ने दी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में शिक्षक संघ राष्ट्रीय से देवेश शर्मा एवं पुरुषोत्तम शर्मा, सहायक निदेशक समग्र शिक्षा जयपुर सत्यनारायण, आरएसएस के अनुराग शर्मा सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इसके साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मंगल, डीईओ माध्यमिक सुक्खो देवी रावत, डीईओ प्राथमिक आर.डी. बंसल एवं एडीपीसी समग्र शिक्षा जितेंद्र जादौन ने सरकार की शिक्षा से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
🔹 निपुण राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन
प्रदेश के सभी पीईईओ एवं यूसीईईओ विद्यालयों में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इसके साथ ही कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए निपुण राजस्थान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत निपुण भारत मिशन के तहत बच्चों की पठन, लेखन एवं गणना क्षमता को विभिन्न गतिविधियों और प्रदर्शनों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
निपुण भारत मिशन से संबंधित आधिकारिक जानकारी भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां देखें
📌 शिक्षा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें:
धौलपुर और राजस्थान की हर महत्वपूर्ण शैक्षणिक अपडेट सबसे पहले पढ़ने के लिए
DLP NewsTV से जुड़े रहें।












Leave a Reply