धौलपुर प्रीमियर लीग में स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर्स बनी फाइनल चैंपियन, अजू क्रिकेट क्लब को 17 रन से हराया
धौलपुर । नगरपरिषद के सहयोग से इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रही धौलपुर प्रीमियर लीग में रविवार को फाइनल मुकाबला अजू क्रिकेट क्लब जिरोली और स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर के बीच खेला गया।जिसमें अजु क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बनाए। जवाब में अजू क्रिकेट क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 112 रन ही बना सकी और स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर ने 17 रन से यह मैच जीत लिया। वरुण की शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया। वेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट चंद्रामल सुपर किंग के खिलाड़ी राजू तथा मैन ऑफ द सीरीज चंद्रामल सुपर किंग के खिलाड़ी मोंटी रहे जिन्हें एलईडी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ ₹100000 तथा उप विजेता टीम को उप विजेता ट्रॉफी के साथ ₹50000 का पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता डॉक्टर शिवचरण कुशवाह ने कहा कि धौलपुर में इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिलता है उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार 26 जनवरी से राजीव गांधी ओलंपिक शुरू करने जा रही है जिसमें प्रत्येक वार्ड के खिलाड़ियों को अपने पसंदीदा खेल में भागीदारी करने का अवसर मिलेगा उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजन कमेटी को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि निशांत चौधरी ने कहा कि बहुत जल्दी धौलपुर के खेल प्रेमियों को नगर परिषद द्वारा एक अच्छे मैदान के रूप में सौगात दी जाएगी जो कि पूर्ण रूप से सभी संसाधनों से सुसज्जित होगा उन्होंने बेहतरीन खेल के लिए दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर आयोजन कमेटी द्वारा विकास चौबे , अभिषेक गोला , सुख जोशी, पीयूष, विक्रम गहलोत ,मिर्जा फारुख , अजय बघेल, प्रेम सिंह, हरिओम गुर्जर, रामनिवास ,लक्ष्मीनारायण गुर्जर, रामेंद्र सिंह राघव मनु, लवी खान, शशांक शर्मा, विवेक शर्मा,राकेश शर्मा, रोहित पोसवाल,अकील खान,रघु गहलोत दिनेश उपस्थित थे। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।
धौलपुर प्रीमियर लीग में स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर्स बनी फाइनल चैंपियन, अजू क्रिकेट क्लब को 17 रन से हराया
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply