धौलपुर विधायक ने जिला अस्पताल के नये वार्डो का उद्घाटन
धौलपुर।धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय धौलपुर में ने वार्ड ओर इकाईयों का फीता काट कर उद्घाटन किया।विधायक ने बताया जिला अस्पताल में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला अस्पताल में सामान्य बीमारी के मरीजों के साथ गंभीर बीमारी के मरीजों के लिए व्यवस्थाएं बढ़ाने के साथ शिशुओं के लिए भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बेहतर आईसीयू की स्थापना की गई है। डेंगू के मरीज के इलाज में मील का पत्थर साबित होगा नवीनतम लेबर रूम में गर्भवती महिलाओं के प्रसव को उच्च प्रशिक्षित स्टाफ द्वारा संपूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने बताया गंभीर शिशु 1 माह से लेकर 5 वर्ष के मरीजों के उपचार बेहतर आईसीयू वार्ड भी स्थापित किया गया है। इसमें 5 वेंटीलेटर इलेक्ट्रिकल बेड बी पेप मशीन एवं कार्डियक मॉनिटर उपलब्ध रहेंगे जिससे गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रैफर नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समरवीर सिंह सिकरवार, डॉक्टर बी डी व्यास, डॉ विजय सिंह ,डॉ हरिओम गर्ग, डॉक्टर धर्म सिंह जौली थॉमस राकेश शर्मा, पंकज शर्मा, बनवारी लाल आदि मेडिकल स्टाफ के लोग शामिल रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply