DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

धौलपुर ने अजमेर को हराया

धौलपुर ने अजमेर को हराया

धौलपुर ने अजमेर को हराया

धौलपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा जयपुर में आयोजित 19वर्षीय डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता में धौलपुर ने अजमेर को दो दिवसीय मैच में पहली पारी में बढ़त के आधार पर हरा शानदार जीत दर्ज कर अपने ग्रुप के तीनों मैच जीत अगले ग्रुप में जगह बनाई। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय मैच में धौलपुर टीम पहली पारी अजमेर के भव्य शर्मा की गेदबाजी के सामने केवल 125 रन बना सकी धौलपुर की और से रजत ने 31, कप्तान विनायक तिवारी 23, राम लखन 23 रन बनाए। धौलपुर की ओर से लोकेश कुंतल की घातक गेंदबाजी के सामने अजमेर की टीम पहली पारी मात्र 81रन बना सकी लोकेश कुंतल ने 24 रन देकर अजमेर के 9खिलाड़ियों को आउट कर धौलपुर को पहली पारी में बढ़त दिलाई । धौलपुर की दूसरी पारी वंश प्रताप के नाबाद 98 ,एवम् अभिराज शर्मा के 28रनों की बदौलत दूसरी पारी में 225 रन बना धौलपुर की स्थिति मजबूत बनाई। प्रतियोगिता के नियमानुसार पहली पारी में बढ़त हासिल करने पर धौलपुर को विजेता घोषित किया गया।अजमेर के गेंदबाज भव्य शर्मा द्वारा मैच में 11विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच चुना गया।
धौलपुर की शानदार जीत पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रोहित बोहरा, बीरेंद्र सिंह जादौन, रघुवीर चौधरी,भूपेंद्र राणा,सचिव सोमेंद्र तिवारी, सुनील राना, धर्मेंद्र राजोरिया, विनोद पाठक, जितेंद्र सिंह राजोरिया ,नरेंद्र तोमर, जितेंद्र फौजदार, नरेंद्र मीना, फिरोज खान, दिलीप चाहर, बच्चू तिवारी, अजित गुप्ता तनवीर उल हक ,कोच दुष्यंत त्यागी, मैनेजर आर्यन शर्मा आदि खेल प्रमियो ने हर्ष व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *