धीरेन्द्र कुशवाह को राज्य सरकार द्वारा किया सम्मानित किया गया
धौलपुर।राजकीय विधि महाविद्यालय धौलपुर के प्राचार्य डॉ. आर सी मीना ने बताया कि महाविद्यालय में राजस्थान मिशन 2030 के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें महाविद्यालय स्तर के निबंध प्रतियोगिता के प्रथम विजेता लॉ फाइनल बर्ष के धीरेन्द्र कुशवाह रहे। धीरेंद्र कुशवाह को राज्य पुरस्कार में 2000 रुपए का चैक प्राचार्य व हेमलता द्वारा देकर सम्मानित किया गया। जिसमें धीरेंद्र कुशवाह ने कहा कि मेरी जीत में मेरे गुरुजनों का आशीर्वाद ओर मेरे परिजनों का पूरा सहयोग रहा है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply