DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

धौलपुर में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया मारपीट कर जहर पिलाने का आरोप

धौलपुर में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया मारपीट कर जहर पिलाने का आरोप

धौलपुर में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया मारपीट कर जहर पिलाने का आरोप

धौलपुर जिले में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने निहालगंज थाना क्षेत्र के कुछ लोगों पर मारपीट कर जबरन जहरीला पदार्थ पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया है।

परिजनों का आरोप: विश्नोंदा थाना सदर निवासी 19 वर्षीय विजय सिंह पुत्र ओमवीर सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक के भाई श्रीभगवान के अनुसार, विजय अपने मौसी के लड़के कृष्णा से मिलने के लिए निहालगंज थाना क्षेत्र गया था। वहां रास्ते में किसी आपसी विवाद के चलते लाखन सिंह और उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने विजय पर हमला कर दिया। परिजनों के अनुसार, हमलावरों ने विजय को बेरहमी से पीटा और जबरन जहरीला पदार्थ पिला दिया।

अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम हमले के बाद परिजन गंभीर हालत में विजय को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। विजय का शव धौलपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया।

पुलिस जांच जारी निहालगंज थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर शव का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

DLP NewsTV पर जुड़ें और धौलपुर से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाएं। 📲 WhatsApp ग्रुप: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr
📢 हमें फॉलो करें:
🔹 Instagram
🔹 Facebook
🔹 Twitter (X)
🔹 YouTube

धौलपुर में युवक की संदिग्ध मौत: परिजनों ने लगाया मारपीट कर जहर पिलाने का आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *