धौलपुर: डेढ़ माह से लापता दो युवतियां मिलीं, घरेलू परेशानियों से भागी थीं
धौलपुर की निहालगंज पुलिस और दिल्ली के बुद्ध विहार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डेढ़ माह से लापता दो युवतियों को धौलपुर बस स्टैंड से डिटेन किया। ये दोनों युवतियां आपस में बहनें हैं और घरेलू परेशानियों के चलते घर छोड़कर चली गई थीं।
मामले का खुलासा
निहालगंज थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने जानकारी दी कि 8 दिसंबर 2024 को मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के धौलपुर रेलवे स्टेशन से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसी दिन दिल्ली में युवती की रिश्ते की बहन भी गायब हो गई, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दिल्ली के बुद्ध विहार थाने में दर्ज की गई थी। इस मामले में दिल्ली कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी दाखिल की गई थी।
मुखबिर की सूचना से मिली सफलता
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों युवतियां धौलपुर बस स्टैंड के पास देखी गई हैं। इसके बाद निहालगंज और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई की और दोनों युवतियों को डिटेन कर लिया।
घरेलू समस्याओं के कारण छोड़ा घर
पूछताछ में युवतियों ने स्वीकार किया कि वे घरेलू परेशानियों से तंग आकर घर छोड़कर भाग गई थीं। पुलिस ने कार्रवाई के तहत एक युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया, जबकि दूसरी युवती को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।
परिजनों को मिली राहत
पुलिस की तेज और सफल कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है। दोनों युवतियों के सुरक्षित मिलने पर उनके परिवारजनों ने पुलिस का आभार जताया।
DLP NewsTV के साथ जुड़े रहें
धौलपुर और आसपास की ताजा खबरों के लिए DLP NewsTV को फॉलो करें:
ताजा अपडेट्स पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें: यहाँ क्लिक करें।
DLP NewsTV – धौलपुर की हर खबर, सबसे पहले।

- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

Leave a Reply