धौलपुर: बाल संप्रेषण गृह से फरार 5 बाल अपचारी, पुलिस की सतर्कता से चंद घंटों में पकड़े गए
धौलपुर के राजकीय बाल संप्रेषण गृह से बुधवार सुबह तड़के पांच बाल अपचारी जाला तोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और नाकाबंदी शुरू कर दी। बाड़ी कोतवाली पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए सभी बाल अपचारियों को चंद घंटों में फिर से डिटेन कर लिया।
फरार की पूरी घटना
पॉक्सो एक्ट और अन्य मामलों में डिटेन किए गए इन बाल अपचारियों ने सुबह करीब 4 बजे संप्रेषण गृह के जाले को तोड़कर भागने का प्रयास किया। गार्ड ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
नाकाबंदी से सफलता
पुलिस ने कंट्रोल रूम के जरिए जिलेभर में नाकाबंदी की। इस दौरान बाड़ी कोतवाली पुलिस की सतर्कता से सभी बाल अपचारियों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के बाद उन्हें दोबारा संप्रेषण गृह में दाखिल कराया जाएगा।
DLP NewsTV से जुड़ें
ऐसी ही ताजा और स्थानीय खबरों के लिए DLP NewsTV के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को फॉलो करें:
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ें: यहां क्लिक करें।


Leave a Reply