धौलपुर: 250 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया, उगाई गई फसल नष्ट
धौलपुर जिले के कुरेंधा ग्राम पंचायत के इंदौली गांव में प्रशासन ने 250 बीघा चरागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया। जिला कलेक्टर के निर्देश पर बसई नवाब तहसील प्रशासन, कौलारी थाना पुलिस, अन्य थानों की पुलिस, और रिजर्व पुलिस बल ने मिलकर यह कार्रवाई की।
फसल को जेसीबी और ट्रैक्टर से नष्ट किया
अतिक्रमणकारियों ने चारागाह भूमि पर फसल बो दी थी, जिसे ट्रैक्टर और जेसीबी की मदद से नष्ट कर भूमि खाली कराई गई। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमणकारियों ने फसल पकने तक का समय मांगा, लेकिन प्रशासन ने तत्काल अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूरी की।
पुलिस बल की तैनाती और लोगों का विरोध
कार्यवाही के दौरान संभावित विरोध को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी, और गिरदावर भी मौके पर मौजूद थे। थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि अवैध रूप से बोई गई फसल को उजाड़कर चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है।
प्रशासन की सख्ती
यह कार्रवाई जिला प्रशासन की सख्त नीति का हिस्सा है, जिसके तहत सार्वजनिक और चारागाह भूमि पर अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धौलपुर की हर बड़ी खबर के लिए जुड़े रहें DLP NewsTV के साथ।
हमारे साथ जुड़ें सोशल मीडिया पर:
🔹 Instagram: instagram.com/dlpnewstv
🔹 Facebook: facebook.com/dlpnewstv
🔹 Twitter: twitter.com/dlpnewstv
🔹 YouTube: youtube.com/@dlpnewstv
साथ ही, हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें और पाएं हर अपडेट सबसे पहले:
https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr


Leave a Reply