धौलपुर: 140 बीघा चारागाह भूमि पर अतिक्रमण मुक्त, पुलिस और प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
धौलपुर: मनियां तहसील प्रशासन ने बिचोला गांव में भूमाफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ 140 बीघा चारागाह भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह भूमि लंबे समय से भूमाफियाओं के कब्जे में थी, जिनके द्वारा इस पर फसलें उगाई जा रही थीं।
भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई
तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि धौलपुर कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के सुपरविजन में जिले भर में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्हें शिकायत मिली थी कि बिचोला गांव में करीब 140 बीघा चारागाह भूमि पर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है और इस पर गेहूं, सरसों तथा आलू की फसलें उगाई जा रही हैं।
इस शिकायत के आधार पर तहसील प्रशासन ने मामले की जांच की और संबंधित पटवारी तथा गिरदावर ने भूमि को चिह्नित किया। इसके बाद पुलिस बल के साथ प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाया और भूमि को मुक्त कराया।
फसलों की नष्ट करना और भूमि की सुरक्षा
भूमाफियाओं द्वारा उगाई गई फसलें, जैसे सरसों, गेहूं और आलू, को मशीनरी से नष्ट कर दिया गया। अब यह भूमि प्रशासन के कब्जे में आ गई है और स्थानीय पंचायत, पटवारी तथा गिरदावर को भूमि की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं।
DLP NewsTV से जुड़े रहें
धौलपुर और आसपास की सभी बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए DLP NewsTV को सोशल मीडिया पर फॉलो करें:
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप का हिस्सा बनें और हर अपडेट पाएं: https://chat.whatsapp.com/IIGRgjVmTtS8SKf7HZgTpr


Leave a Reply